ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 46 पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप 13 से जयपुर में Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp news खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट की तीसरी राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप 2020-21 का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है।
पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि तीन दिवसीय पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप 13 फरवरी से 15 फरवरी तक जयपुर स्थित माऊंट कारमेल कोनवेंट स्कूल बगराना में आयोजन की जा रही है। जिसमें किड्स, सब जुनियर, जुनियर, केडेट्स, सीनियर, सीनियर मास्टर के विभिन्न भार वर्ग में महिला पुरुष भाग लेंगें। स्टेट चैम्पियनशिप के सफल खिलाड़ियों को 26 से 28 फरवरी को सोनिपत हरियाणा में आयोजित नेशनल चैम्पियनशीप में भाग लेने का मौका मिलेगा। डिस्ट्रिक्ट जोइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि स्टेट चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु रविवार को गंगाशहर स्थित शक्ति ताइक्वांडो एकेडमी, गांधी चौक में जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न आयु एवं भार वर्ग के महिला पुरुषों का चयन किया गया। प्रीटीन वर्ग के 06 से 12 वर्ष में कृष्णा शर्मा, ध्यानेश गहलोत तथा वान्या शर्मा, जुनियर वर्ग 14 से 17 वर्ष में लक्ष्य वशिष्ठ, राजेश प्रजापत, आदित्य औझा, मोहम्मद सेहाब, रिशिता गहलोत, यशवर्धन सारस्वत तथा प्रवीण औझा, सीनियर वर्ग 17 से 35 वर्ष में मनमोहन सिंह, मयंक शर्मा, हिमांशु सारस्वत, प्रशांत डांगी, धनंजय सारस्वत, हिमांशु डांगी, तुषार औझा, कपिल सारस्वत तथा सीनियर मास्टर 35 वर्ष से अधिक की कैटेगरी में देवेन्द्र कुमार सारस्वत, भैरुं रतन शर्मा, पवन शर्मा, ममता औझा एवं शोभा सारस्वत का चयन किया गया। चयन ट्रायल के समापन पर शक्ति स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर कोच शक्ति सिंह राजपुरोहित द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


Share This News