ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 40 बीजेपी की बजट पर चर्चा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट के प्रावधानों और बजट घोषणाओं पर विस्तृत चर्चा से संबंधित एक ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन रविवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष के साथ प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों ने हिस्सा लिया।

ऑनलाइन परिचर्चा की शरुआत करते हुए बजट में घोषित विशेष प्रावधानों और घोषणाओं पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा दिनांक 01 फरवरी 2021 को संसद में प्रस्तुत केन्द्रीय आम बजट भविष्य के नए भारत के सपने को समर्पित, संकल्पित और क्रियान्वित करने वाला वास्तविकता आधारित बजट है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होने वाला और जन मानस का आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बजट है।
उन्होंने बताया कि बजट के अंतर्गत पूँजीगत व्यय में वृद्धि, राजमार्गों के विकास, लेह और जम्मू कश्मीर के लिए विशेष घोषणाएँ, स्टार्टअप में छूट, मध्यमवर्ग को दी गई राहत, सैनिक स्कूल, एकलव्य स्कूल वैक्सीनेशन के लिए बजट, रिसर्च और इनोवेशन के लिए पृथक बजट जैसे प्रावधान स्वागत योग्य हैं।
जिलाध्यक्ष सिंह ने क्षेत्रवार और विभिन्न वर्गों के लिए बजट में की गई घोषणाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए इसे भविष्य के विजन को ध्यान में रखते हुए आपदा में भी अवसर उपलब्ध करवाने वाला स्वर्णिम बजट बताया।

आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने ऑनलाइन परिचर्चा का संचालन करते हुए कहा कि वित्त मंत्री जी द्वारा प्रस्तुत बजट में जहां एक ओर समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है तो वहीं दूसरी ओर आने वाली सदी में भारत को अग्रणी नेतृत्व के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए मानव रहित गगन यान, डिजिटल जनगणना, टैक्स और जीएसटी सरलीकरण, नए और विकसित भारत के लिए टैक्सटाइल पार्क, राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास, हाइड्रोजन एनर्जी मिशन, स्टार्टअप में छूट, रेल्वे सुरक्षात्मक प्रणाली,नेशनल फेसलेस इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल जैसी योजनाएं समाहित की गई है।

परिचर्चा में जिला मंत्री और मीडिया विभाग प्रभारी मनीष आचार्य ने केन्द्रीय बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्र के बजट आवंटन में अभूतपूर्व वृद्धि बजट में राजमार्गों के विकास के लिए 1 लाख 18 हज़ार करोड़ की राशि, भारत माला प्रोजेक्ट,कई हजार किलोमीटर लंबे हाईवे कॉरिडोर, किसानों की आय दुगुनी करने, प्रवासी श्रमिकों-मजदूरों के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड और जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर तक नल का पानी पहुंचाने का संकल्प, डेयरी, पशुपालन, मछलीपालन के लिए योजनाएं, असम और बंगाल के टी-वर्कर्स के लिए 1000 करोड़, ग्रामीण विकास के प्रावधान इत्यादि घोषणाओं सहित सम्पूर्ण बजट के प्रावधानों के संकलित करते हुए केंद्रीय बजट अनुमोदन तथा प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद प्रस्ताव का वाचन किया।

जिला महामंत्री अनिल शुक्ला ने धन्यवाद प्रस्ताव और बजट प्रावधानों का अनुमोदन करते हुए कहा की स्वास्थ्य, किसान और शिक्षा को समर्पित इस बजट में 2.38 लाख करोड़ का स्वास्थ्य बजट अपने आप में देश के जन मानस की स्वास्थ्य रक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है , वैक्सीनेशन के लिए 35000 करोड का प्रावधान, पोषण मिशन और हेल्थ इमरजेंसी सेंटर जैसी घोषणाएं राष्ट्र के स्वास्थ्य परिदृश्य के उन्नयन में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगी।

बजट और धन्यवाद प्रस्ताव के अनुमोदन क्रम में जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने कहा कि वित्त मंत्री जी द्वारा देश के आम आदमी की नब्ज को समझते हुए प्रस्तुत बजट में सर्वे भवंतु सुखिनः की परिकल्पना को साकार करते हुए कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद भी किसी प्रकार का टैक्स या अतिरिक्त सेस नहीं लगा कर आम आदमी को राहत देने का प्रयास किया गया है।

जिला उपाध्यक्ष सुषमा बिस्सा ने बजट प्रस्ताव का समर्थन करते हुए बजट में महिलाओं के संबंध में की गई घोषणाओं की जानकारी दी और कहा कि बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए शानदार सौगातों की घोषणा की गयी है जिससे आमजन को कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न निराशाजनक माहौल से उबरने में सहायता मिलेगी ।

जिला मंत्री इंद्रा व्यास ने केंद्रीय बजट से देश के विकास को नई ऊंचाई मिलने की बात कहते हुए कहा कि आपदा में भी अवसर उपलब्ध करवाने वाले इस सम्पूर्ण बजट से आम आदमी, किसान, युवा, वनवासी, ग्रामवासी, व्यपारी, कर्मचारी, सैनिक,उद्योगपति,निवेशक,शेयर बाजार सभी वर्ग खुश हैं। 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान स्वरूप इनकम टैक्स रिटर्न्स भरने में छूट की घोषणा भी अत्यन्त स्वागत योग्य हैं।

बजट प्रस्ताव का अनुमोदन और धन्यवाद प्रस्ताव के पश्चात ऑनलाइन परिचर्चा में शामिल समस्त कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर ध्वनि मत से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।

बैठक में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखने वाला शानदार, संतुलित और विकासोन्मुखी केन्द्रीय बजट का अनुमोदन करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया गया।

जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित केंद्रीय बजट अनुमोदन और धन्यवाद प्रस्ताव बैठक के पश्चात प्रत्येक मंडल स्तर पर भी इस प्रकार की ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन कर केंद्र सरकार के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा और इन प्रस्तावों को प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय वित्त मंत्रालय और भारतीय जनता पार्टी कार्यालय भेजा जाएगा।

परिचर्चा के अंत में जिला महामंत्री नरेश नायक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

रविवार को आयोजित ऑनलाइन बजट परिचर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव बैठक में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, अविनाश जोशी, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, सुषमा बिस्सा, निर्मला खत्री, जिला मंत्री अरुण जैन, मनीष आचार्य , प्रोमिला गौतम, कौशल शर्मा, सुमन कंवर शेखावत, मंडल अध्यक्ष दिनेश महात्मा, चंद्र प्रकाश गहलोत, मुकेश ओझा, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, विनोद करोल, आईटी विभाग संयोजक सुशील आचार्य, मुकेश आचार्य , देवरूप सिंह, आशा पारीक, महेंद्र सोलंकी, मोहन सिंह, सरस्वती विश्नोई इत्यादि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संजना ने जीते दो स्वर्ण

बीकानेर। रोटरी जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन शनिवार शाम धरणीधर मैदान पर आयोजित किया गया जिला तीरंदाजी संगम बीकानेर के अध्यक्ष विजय खत्री ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम बीकानेर के आयुक्त एएच गोरी गौरी ने कहा कि आने वाले समय में बीकानेर खेलों का हब बनने की स्थिति में है खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया समारोह की अध्यक्षता बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर पुष्पेंद्र यादव थे यादव ने कहा कि कॉरपोरेट सेक्टर के लोग व कंपनियां खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहे हैं जो खिलाड़ियों के लिए एक शुभ संकेत है समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान तीरंदाजी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहित्यकार राजेंद्र जोशी थे जोशी ने राजस्थान की तीरंदाजी के विकास के बारे में बताते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के तीरंदाज देश को पदक दिलाने में कामयाब हो रहे हैं कार्यक्रम में सचिव शक्ति रतन रंगा व अध्यक्ष विजय खत्री ने सभी का आभार जताया प्रतियोगिता के दौरान रोटरी मरुधरा के अध्यक्ष राहुल माहेश्वरी रोटेरियन पुनीत हर्ष जितेश चौधरी अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक अनिल जोशी आशीष आचार्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

IMG 20210207 WA0201 बीजेपी की बजट पर चर्चा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210207 WA0206 बीजेपी की बजट पर चर्चा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

शनिवार को हुए मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार है
इंडियन राउंड जूनियर छात्र वर्ग में आलोक चोपड़ा प्रथम, राधेश्याम सुथार द्वितीय, श्यामसुंदर रामावत तृतीय स्थान पर रहे। वही इंडियन राउंड जूनियर छात्रा वर्ग में संजना विश्नोई प्रथम, योगिता आचार्य द्वितीय, सिमरन तवर तृतीय, स्थान पर रहे। इंडियन राउंड सब जूनियर छात्र वर्ग राधेश्याम सुथार प्रथम, आलोक चोपड़ा द्वितीय, देवेंद्र पूनिया तृतीय, स्थान पर रहे। इंडियन राउंड सब जूनियर छात्रा वर्ग संजना विश्नोई प्रथम, सिमरन तवर द्वितीय, प्रियांशी स्वामी तृतीय, स्थान पर रहे। सब जूनियर रिकर्व छात्र वर्ग में बंटी कुमावत प्रथम, आदित्य जावा द्वितीय, रामपाल चौधरी तृतीय, स्थान पर रहे। वही सब जूनियर कंपाउंड छात्र वर्ग में पवन घाट प्रथम, रमेश चौधरी द्वितीय, युवराज सिंह तृतीय स्थान पर रहे। वही सब जूनियर कंपाउंड छात्रा वर्ग में माया विश्नोई प्रथम, वसुंधरा कलवानी द्वितीय, सुनीता स्वामी तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा पदक दिए गए।


Share This News