ताजा खबरे
IMG 20220805 172930 चुनाव : इस सीट ने बीजेपी व कांग्रेस की नींद उड़ाई ! पीएम मोदी आज यहां रोड शो करेंगे Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। बाड़मेर की सीट सभी दलों के लिए चुनोती बनती नज़र आ रही है। यहां से रविंद्र सिंह भाटी ताल ठोककर मैदान में है। उनकी लोकप्रियता पर नकेल कसने के लिए पीएम मोदी रोड शो करेंगे। आज प्रदेश की दो चुनौतीपूर्ण सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और रोड शो है। पीएम मोदी पहले बाड़मेर में रैली करेंगे, इसके बाद शाम को दौसा में रोड शो किया जाएगा। इन चुनावों में बाड़मेर सीट त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी पड़ी है। इसी के चलते भाजपा यहां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बड़ा सियासी दांव खेलने जा रही है। पीएम की रैली होगी, जिसमें पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह भाजपा ज्वाइन करेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के लिए बीजेपी का यह दांव बड़ी चुनौती माना जा रहा है।

बीजेपी को उम्मीद है कि जसोल की वापसी से उन्हें राजपूत समाज का समर्थन मिलेगा साथ ही मानवेंद्र को पार्टी में वापस लेकर भाजपा एक सहानुभूति का कार्ड भी खेलना चाहती है क्योंकि कुछ समय पहले ही मानवेंद्र परिवार सहित सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे, जिसमें उनकी पत्नी का निधन भी हो गया था।

आपको बता दें कि मानवेंद्र सिंह जसोल ने बाड़मेर में तीन बार, एक बार विधायक के रूप में और दो बार सांसद के रूप में चुनाव लड़ा है और तीन में दो चुनाव उन्होंने बीजेपी के टिकट पर लड़े हैं, जबकि अन्य एक चुनाव में वे कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से अनबन के बाद मानवेंद्र सिंह जसोल ने 2018 में बीजेपी छोड़ दी थी और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। उस वक्त उन्होंने ‘कमल का फूल हमारी भूल’ नारा भी दिया था। इसके बाद उन्होंने वसुंधरा राजे के खिलाफ झालावाड़ में चुनाव भी लड़ा था लेकिन अब लोकसभा चुनाव 2024 के पहल चरण की वोटिंग से मात्र एक हफ्ता पहले वे बीजेपी में वापसी कर रहे हैं।


Share This News