ताजा खबरे
IMG 20201104 WA0159 सुजानदेसर के बाशिंदों ने इसलिए किया घेराव Bikaner Local News Portal कोलकाता, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर के वार्ड नंबर 3 ब्राह्मणों के मोहल्ले में सुजानदेसर गंदे पानी की चल रही गंभीर समस्या को लेकर नगर निगम और यूआईटी की टीम ने निरीक्षण किया। निगम से कमिश्नर व जेइएन व एईएन एवं यूआईटी की पूरी टीम ने मौके को देखा। इस दौरान सुजानदेसर के लोगों ने अधिकारियों का घेराव किया। और खरी खरी सुनाई। जनता ने कहा अगर दो या तीन दिन के अंदर इस गंभीर गंदे पानी की समस्या व केमिकल युक्त फैक्ट्रियां अगर बंद नहीं हुई तो हम बद्री भेरू मंदिर से चोपड़ा बाड़ी होते हुए जो नाला आ रहा है उसको बंद करगे ओर वहीं पर धरना देकर बैठ जायेगे इतना सब सुनने के बाद नगर निगम एवं यूआईटी की पूरी टीम आश्वाशन दे गई हैं कि आप की समस्या का समाधान दो दिन के अंदर का आश्वासन दिया। वार्ड पार्षद राजेश कच्छावा व गोपेश्वर मंडल महामंत्री प्रेम गहलोत ओर अन्य लोग भी मौजूद रहे।


Share This News