Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले जेएनवी थाना इलाके के तिलकनगर में 1 जनवरी की शाम को करीब 4 बजे घर में अकेली 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के पिता मोहन सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी ने बताया कि जब ड्यूटी पर गया हुआ था। तब घर में मेरी बेटी गरिमा कंवर के अलावा कोई नहीं था। जिसके चलते बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।