Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले में सुसाइड केस लगातार बढ़े है। जिले में श्रीडूंगरगढ़ के लिखमीदेसर उतरादा गांव के एक खेल मैदान युवक-युवती के शव लटके मिले है। मैदान में खेलने गए बच्चों ने जब इसे देखा तो तुरंत ही परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक उसी गांव के बताए जा रहे है जिसमें युवक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है और युवती की पहचान कोमल के रूप में की गई है। उक्त मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस प्रशासन मामले की गहन जांच में जुटा है।