Tp न्यूज़। डीआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, रामस्वरूप, गिरधर गोपाल झंवर, सतीश गोयल, पंकज अग्रवाल, रवि पुरोहित, ओमप्रकाश नायक, दिनेश चौहान व कमल कल्ला ने संयुक्त एजेंडा से मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर संजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित डीआरयूसीसी की वर्चुअल मीटिंग में बीकानेर की रेल सेवाओं में विस्तार व रेल यात्रियों के सुविधार्थ सुझाव प्रस्तुत किये। एजेंडा में बताया गया कि राजस्थान के बीकानेर रेल मंडल में विधुत लोको लगाकर गाड़ियों को चलाने हेतु लालगढ़ विद्युत रेल लोको का शेड खोला जाए | लालगढ़ में आने व जाने वाली गाड़ियों की धुलाई हेतु एक अतिरिक्त वाशिंग लाइन का निर्माण करवाया जाए | बीकानेर में दो नई वाशिंग लाइन का निर्माण करवाया जाए | बीकानेर में दो रेलगाड़ी खड़ी करने हेतु दो स्टेवल लाइन दी जाए | बीकानेर से लालगढ़ के बीच रेल अंडर पास पुल का निर्माण करवाया जाए | लालगढ़ रेलवे स्टेशन के दुसरे द्वारा पर खाली जमीन पर तीन प्लेटफोर्म का निर्माण करवाया जाए | गाड़ी संख्या 12455/56 दिल्ली सरायरोहिल्ला-श्रीगंगानगर-बीकानेर को बीकानेर से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को दोपहर 1.40 बजे गाड़ी संख्या 12439/12440 बीकानेर-दादर प्रस्थान करती हैं । इन दोनों गाड़ियों को समायोजित कर एक अतिरिक्त्त रैक की लगातार दिल्ली सरायरोहिल्ला- बीकानेर-मुम्बई बनाया जाये । साथ ही बीकानेर – हावड़ा हेतु दुरन्तो गाड़ी को सप्ताह में 4 दिन की बजाय 5 दिन किया जाए क्योंकि गाड़ी संख्या 12249/12250 युवा एक्सप्रेस हावड़ा-दिल्ली को बंद कर दिया गया है, इस गाड़ी के रेक को दुरन्तो में समायोजित कर दुरन्तो को 5 दिन चलाया जाए | साथ ही बीकानेर – कोलकात्ता के लिए चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी प्रताप एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए | प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 12404/12403 जयपुर इलाहाबाद को बीकानेर तक विस्तारित किया जा चुका है लेकिन इसको अभी तक बीकानेर से चलाया नहीं गया है इसको बीकानेर से चलाने से बीकानेर के आम नागरिकों को धार्मिक यात्रा हेतु मथुरा आना जाना सुलभ हो जाएगा | गाड़ी संख्या 14703/14704 लालगढ़ जैसलमेर को समय सारणी में निरस्त किया गया है जबकि बीकानेर से जैसलमेर के मध्य यह एक महत्त्वपूर्ण गाड़ी है तथा दिन में लालगढ़ से जैसलमेर व रामदेवरा के लिए कोई भी गाड़ी उपलब्ध नहीं है | वहीं मंडी डबवाली में माल गोदाम की साइड में सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है तथा लोडिंग के लिए प्लेटफ़ॉर्म भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में है इसको तुरंत एक्शन लेकर ठीक करवाया जाए | बीकानेर से अमृतसर हेतु बीकानेर-अमृतसर गरीब रथ रेल्वे बोर्ड द्वारा स्वीकृत हो चुका है और यह गाड़ी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है | बीकानेर से चलने वाली लम्बी दूरी की गाड़ियां जैसे बीकानेर-यशवंतपुर, बीकानेर-कोच्चिवल्ली, बीकानेर-बिलासपुर एवं बीकानेर-बांद्रा आदि जैसी गाड़ियों में AC 1 कोच लगवाया जाए | गाड़ी संख्या 19225/19226 जोधपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव मंडी डबवाली में किया जाए क्योंकि मंडी डबवाली एक महत्त्वपूर्ण स्टेशन है लगभग 3 हजार यात्रियों का प्रतिदिन आवागमन होता है | जबकि मंडी डबवाली से छोटे स्टेशन सांगरिया एवं पीलीबंगा पर ठहराव दिया हुआ है | बीकानेर से दिल्ली के मध्य एक नई इंटरसिटी गाड़ी प्रात: 4 से 5 बजे चलाई जाए ताकि व्यापारी/उधमी दिल्ली में अपने व्यापारिक कार्य पूर्ण कर शाम को वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सके।