ताजा खबरे
देर रात विधायक व्यास पहुंचे पीबीएम पहुंचे, यह था मामलामहिला के साथ हाथापाई में पुत्री की मौतआंदोलन समाप्त : ऋषिकेश सहित रद्द/आंशिक रद्द रेल सेवाएं सुचारूनापासर में पूजा शर्मा का सुयशबीकानेर में हथियारों का जखीरा बरामदसेवड़ा गाँव मे रक्तदान शिविर आयोजितझोलाछाप के भरोसे 10 बेड अस्पताल, आरडी 820 में झोलाछाप क्लिनिक छोड़कर भागा, बिना चिकित्सक चल रहा था हॉस्पिटलअन्नपूर्णा ने 98.60 प्रतिशत लेकर श्री सूरज बालबाड़ी का सुयशबीकानेर में धारा 144 लागू, 7 जून तक प्रभाव में रहेंगे आदेश, जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किएकेंद्रीय कारागृह का जिला कलेक्टर वृष्णि ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं देखीं
IMG 20240430 WA0312 scaled कार्रवाई : खुलेआम बिक रहे खराब पाइनएप्पल क्रश व शरबत करवाया नष्ट, 7 नमूने संग्रहित किए Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। संभागीय आयुक्त के निर्देश पर पीबीएम अस्पताल परिसर के आसपास खाद्य सुरक्षा दल की कार्यवाही। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा दल द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर व आसपास के कुछ स्थाई – अस्थाई दुकानों व ठेले वालों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा दल में शामिल भानु प्रताप सिंह गहलोत, श्रवण कुमार वर्मा तथा सुरेंद्र कुमार ने 7 दुकानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की जिसमें मुख्यतः जूस कॉर्नर, चाय थड़ी व ढाबे शामिल रहे। यहां से खराब डेढ़ लीटर पाइनएप्पल क्रश, 5.25 लीटर शरबत, सड़े गले पपीता, अंगूर, मौसमी आदि फल को मौके पर नष्ट करवाया। विभिन्न दुकानों से पाइनएप्पल क्रश, शरबत, दूध, पपीता शेक, मिक्स दाल, कड़ी व दही के कुल 7 नमूने संग्रहित कर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

उन्होंने परिसर स्थित खाद्य विक्रेताओं को एफएसएसएआई के मानदंड अनुसार स्वच्छता व शुद्धता के साथ खाद्य कारोबार करने हेतु समझाइश की।


Share This News