ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 1 पुलिस भी हैरान, लेकिन 13 वारदातों के बाद गिरफ्तार Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह कोई और नही बल्कि सर्कस में मौत के कुए में करतब दिखाता था। उसके लूट की प्रक्रिया जानकर पुलिस भी हैरान है। भीमला नायक ने सर्कस में ‘मौत के कुएं’ में बाइक चलाने से अपने सफर की शुरुआत की लेकिन जब सर्कस में रोजगार खत्म हो गया, तो उसने अपने इस अद्भुत हुनर को अपराध की दुनिया में आजमाना शुरू कर दिया। वह मॉडिफाइड बाइक के जरिए 150-170 किमी/घंटे की रफ्तार से भागने वाला यह शातिर अपराधी चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगा। बीकानेर, चुरू, नागौर और बाड़मेर जिलों में दर्ज 13 मामलों में यह वांछित अपराधी था। मकान किराए पर लेकर वह वारदात करता और फिर नई जगह शिफ्ट हो जाता। उसकी मॉडिफाइड बाइक और सर्कस में सीखी गई ट्रिक्स उसकी सबसे बड़ी ताकत थीं, जिनके जरिए वह हर बार पुलिस को चकमा दे रहा था। 

rajasathana 3a7ec361357d0f35743323b64fd2ec163460872061632564972 पुलिस भी हैरान, लेकिन 13 वारदातों के बाद गिरफ्तार Bikaner Local News Portal राजस्थान
फोटो सोशल मीडिया।

सर्कस में ‘मौत के कुएं’ में बाइक चलाने का अद्भुत कौशल रखने वाला 23 वर्षीय भीमला नायक, जिसने अपराध की दुनिया में अपनी चालाकी और रफ्तार से पुलिस को बार-बार चकमा दिया, आखिरकार बीकानेर पुलिस के शिकंजे में आ गया। नागौर जिले के खाटुबड़ी गांव का यह युवक चोरी और लूट के कई मामलों में वांछित था। बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना और साइबर सेल की टीम ने लगातार भीमला की हरकतों पर नजर रखी। करणी रीको इंडस्ट्रियल एरिया में 16 अक्टूबर को हुई लूट की घटना में एक व्यापारी पर चाकू से हमला कर बैग और पर्स छीनने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की रणनीति बनाई।

जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की तो वह अपनी बाइक पर फिल्मी अंदाज में भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन रेलवे फाटक बंद होने के कारण वह बाइक समेत गिर पड़ा और घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भीमला के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें और वारदात में इस्तेमाल की गई मॉडिफाइड बाइक जब्त की है।


Share This News