Thar पोस्ट, खेल समाचार। जयपुर स्थित होटल आपणो रिसोर्ट, दयारामपुरा में पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान की स्टेट बाॅडी मीटिंग राजस्थान सरकार के पुर्व खेल मंत्री मांगीलाल गरासिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के स्टेट प्रेसीडेंट एवं पुर्व खेल मंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट्स का मूल उद्देश्य राजस्थान प्रदेश के गांव गांव ढ़ाणी ढ़ाणी में पहुंचाकर बच्चों एवं युवाओं में सेल्फ डिफेंस, आत्मविश्वास और साहस को बढ़ावा देना है। जल्द ही जयपुर में पेनचाक सिलाट खेल अकादमी की स्थापना की जायेगी। खेलों और खिलाड़ियों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा सीधी भर्ती तथा दो प्रतिशत नौकरी में आरक्षण देकर अपनी सकारात्मक मंशा जाहिर की है। पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के स्टेट जनरल सेक्रेटरी विष्णु शर्मा द्वारा महामंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा आगामी खेल कैलेंडर की जानकारी दी गई। उपस्थित सभी जिला सचिवों को आगामी वर्ष के जिला संबद्धता प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप खेल अवार्डी व खेल अधिकारी मालती चौहान द्वारा खेल योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही माऊंट एवरेस्ट विजेता गौरव चौहान द्वारा विश्व के पन्द्रह दुर्गम शिखरों के सफल आरोहण के अनुभव सांझा किये गये। मीटिंग को प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जकरिया शेरम, कोषाध्यक्ष शोयब खान, डुंगरपुर जिलाध्यक्ष मनोज लबाना, जयपुर जिलाध्यक्ष मोहम्मद इकराम, जोधपुर जिला सचिव मोहम्मद इकबाल मोयल, अलवर जिला सचिव अमित कुमार ने संबोधित किया। मीटिंग में उदयपुर जिला सचिव कुंदन पंड्या, डुंगरपुर जिला सचिव निलेश जोशी, श्रीगंगानगर जिला सचिव मनीराम वर्मा, बीकानेर संयुक्त सचिव धनंजय सारस्वत, जिला कोषाध्यक्ष भैरुं रतन शर्मा, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट शोभा सारस्वत ने भाग लिया। इससे पूर्व पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान की वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे पेनचाक सिलाट ओफिशियल्स का एसोसिएशन के स्टेट चैयरमैन गोपाल सैनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा मीटिंग का संचालन बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत द्वारा किया गया।