ताजा खबरे
बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक लीHeadlines न्यूज़, खास खबरों पर नज़रगाइडलाइन जारी, मसाज सेंटर आवासीय भवनों में नहीं चलेंगे
IMG 20210228 WA0242 जोधपुर की मारवाड़ क्लब ने किया बच्ची गोल्ड कप पर कब्जा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp news बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति की ओर से पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित 27 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जोधपुर की मारवाड़ क्लब ने जिला फुटबाल संघ को हराकर जीता। पहली बार दूधिया रोशनी में खेले गये इस खिताबी मुकाबले में पैनल्टी शूट आउट में जोधपुर की टीम ने बीकानेर की टीम को 4-2 से मात दी। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि विजेता टीम को मुख्य अतिथि समाजसेवी कन्हैयालाल कल्ला,विशिष्ट अतिथि राजेश चूरा,नारायण बिहाणी,जेठमल सुथार व कार्यक्रम अध्यक्ष देवकिशन चांडक ने ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये।
स्वागताध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता,उपविजेता व प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार बेनेक्यू मोबाइल, व्यक्तिगत पुरस्कार गौतम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रदान किये गये। इसी तरह उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार विजय शंकर पुरोहित (पं सुशिया महाराज) वेद प्रचार प्रसार समिति की ओर से दिएं गयेे। इसके अलावा पहली बार जोधपुर की अमित सेठी मेमोरियल फुटबाल क्लब की ओर से विजेता-उपविजेता टीम को अलग से ट्रॉफी तथा शिवदत्त बोड़ा (जबरू जी) परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। मैन ऑफ द मैच को झकास पापड़ व रामलाल सूरजदेवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट,सिनथेसिस की ओर से गिफ्ट हेम्पर प्रदान किये। इस अवसर पर अध्यक्ष एड अजय पुरोहित,नवल पुरोहित,श्रीगोपाल व्यास,विजय शंकर हर्ष,विमल राय आचार्य,इन्द्र जोशी,अशोक छंगाणी,नारायण दास बोहरा,जितेन्द्र पुरोहित,नवरतन जोशी मौजूद रहे।


Share This News