ताजा खबरे
हेडलाइंस न्यूज : देश विदेश पर एक नज़रराजस्थान में धूलभरी हवाएं चलेगीजिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च12 पुलिस अधिकारी निलंबित, राजस्थान में कार्रवाई, यह है मामलामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी देने के मामले में 4 पुलिसकर्मी निलम्बितबीकानेर में होगा ब्रह्मनाद: संस्कार और सनातन संस्कृति से जोड़ने के लिए 29 मार्च को महा महोत्सवजयचंद लाल डागा बने अध्यक्ष, कार्यकारिणी में ये बने अन्य पदाधिकारी13.20 लाख का जुर्माना : बादाम, पिस्ता, दही के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्ड, सरसों का तेल मिला मिसब्रांड,बीकानेर कोर्ट परिसर में पुलिस व वकीलों में तनातनीभूकंप से तबाही, म्यांमार, थाई, बैंकॉक में सर्वाधिक असर
IMG 20241204 WA0149 बैडमिंटन में 700 खिलाडी दिखायेंगे दमखम, प्रतियोगिता शुरु Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान के तहत बीकानेर में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय सीनियर आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज डॉक्टर करणी सिंह इंडोर स्टेडियम में किया गया। अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि ये प्रतियोगिता 3 से 8 दिस. तक आयोजित की जायेगी। जिसमें पूरे प्रदेश से खिलाड़ी बीकानेर पहुंचे है। बुधवार को स्टेडियम में टीम पहुंचने के बाद अतिथियों ने बीकानेर व भीलवाड़ा के खिलाडियों से परिचय लिया। समाजसेवी उद्योगपति राजेश चुरा व इंद्र कुमार वृत निरक्षक अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एसोसियन के सचिव नारायण दास ने बताया कि इस पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी  मुरलीधर पुरोहित की स्मृति में हो रही प्रतियोगिता में प्रदेश भर से सात सौ खिलाड़ी भाग ले रहे है। पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे है।

नेशनल खिलाड़ी शिवानी पुरोहित ने बताया कि ये जो टूनोमेंट हो रहा है ऐसा टृर्नामेंट बीकानेर में होने से बीकानेर की महिलाओं को एक प्लेटफार्म मिलेगा। टूर्नामेंट में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है।


Share This News