ताजा खबरे
फागोत्सव : राधा-कृष्ण पर की फूलों की बारिशमोहन राकेश एवं गोपालदास नीरज की जन्मशताब्दी पर हुए कार्यक्रमबीकनेरी होली : पानी डोलची खेल में दिखा उत्साह, नगरसेठ लक्ष्मीनाथजी मंदिर में बुधवार को फूलों की होलीबीकानेर की इन नामी फर्मों के खिलाफ 2 लाख 10 हजार का जुर्मानाहोली ; जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश, वाहन पर बैठे व्यक्ति पर ज़बरन रंग/गुब्बारे फोड़े तो होगी कार्रवाईपांच मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितकोडमदेसर भैरू जी मंदिर पारीक चौक में फागोत्सव 12 मार्च कोयुवती लापता, पड़ोसी युवक पर शकबीकानेर में 405 टीन में 8,100 किलो मावा जब्तहोलिका दहन का यह है शुभ मुहूर्त, भद्रा काल का भी असर
IMG 20211113 WA0007 बीकानेर तैराकों का ऐतिहासिक प्रदर्शन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। ट्रेनर नवीन सेवग के तैराकों का तैराकी में ऐतिहासिक पदर्शन।
सीकर में आयोजित 65 वी राज्ये स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र छात्रा तैराकी प्रतियोगिता में बीकानेर तैराकों का ऐतिहासिक पदर्शन किया। ट्रेनर नवीन सेवग के साथ गयी टीम ने शानदार पदर्शन किया और बीकानेर ने पहली बार इतने मैडल प्राप्त किये। पूर्व कोच व दल प्र भारी गिरिराज जोशी ने बताया कि आर एन आर एस वी के छात्र यशवीर सिंह ने एक सिल्वर एक ब्रोंज बाफना स्कूल के छात्रा प्रज्ञा मण्डन ने एक गोल्ड एक सिल्वर एक बोंज़ मैडल एम एम स्कूल के छात्र प्रणव व्यास ने एक सिल्वर व चिराग चौहान ने एक गोल्ड 2 ब्रॉन्ज राजकीय जवाहर भीनासर के छात्र भानुप्रताप सिंह ने एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीत के बीकानेर तैराकी में नया इतिहास रचा है। सभी छात्रों ने इसका श्रेय ट्रेनर नवीन कुमार सेवग को दिया है । जिन्होंने लगातार एक महीने पूल बंद होने के बाद भी प्रैक्टिस को चालू रखा ।


Share This News