ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20211024 201403 पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप 30 अक्टूबर से बहरोड़ में.... डिस्ट्रिक्ट ट्रायल सम्पन्न.... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट की चौथी राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप 2021 का आयोजन अलवर जिले के बहरोड़ स्थित शक्ति रिसॉर्ट में किया जा रहा है।
डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि दो दिवसीय पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप 30 से 31 अक्टूबर तक अलवर जिले के बहरोड़ स्थित शक्ति रिसॉर्ट में आयोजित की जा रही है। जिसमें प्री-टीन, सब जुनियर, जुनियर, सीनियर तथा सीनियर मास्टर के विभिन्न भार वर्ग में महिला पुरुष भाग लेंगें। राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप के सफल खिलाड़ियों को नवंबर को हरियाणा प्रदेश के हिसार में आयोजित नेशनल चैम्पियनशीप में भाग लेने का मौका मिलेगा। डिस्ट्रिक्ट जोइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु रविवार को गंगा गोल्डन जुबली क्लब केंपस स्थित वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी, बीकानेर में जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न आयु एवं भार वर्ग के महिला पुरुषों का चयन किया गया। प्री-टीन के 12 वर्ष तक आयु वर्ग में भावना प्रजापत, सब-जुनियर 12 से 14 वर्ष में आदित्य सारस्वत, नारायण राम, युग सारस्वत, दुर्गा दत्त, नितेश सारस्वत, जुनियर वर्ग 14 से 17 वर्ष में अन्नपूर्णा प्रजापत, आदित्य औझा, मुनीराम, राधाकिशन, मिनाक्षी सारस्वत, सीनियर वर्ग 17 से 35 वर्ष में बिरजा प्रजापत, मयंक शर्मा, हिमांशु सारस्वत, प्रशांत डांगी, धनंजय सारस्वत, हिमांशु डांगी तथा सीनियर मास्टर 35 वर्ष से अधिक की कैटेगरी में देवेन्द्र कुमार सारस्वत, भैरुं रतन शर्मा, रुपचंद सारस्वा शेरेरां तथा शोभा सारस्वत का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी बहरोड़ में आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें। वहीं गत फरवरी माह में आयोजित स्टेट चैम्पियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। चयन ट्रायल के समापन पर वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी के कैलाश चन्द्र शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कार्तिक गुप्ता, ममता औझा, शक्ति सिंह राजपुरोहित तथा सरोज शर्मा उपस्थित हुए।

 


Share This News