ताजा खबरे
आध्यात्मिक महोत्सव में मास्टर मदन जैरी व अन्य गायकों ने भजन, लोकगीत प्रस्तुत कीकांग्रेस : बीकानेर से तीन युवा नेता दिल्ली चुनाव पर्यवेक्षक, सियाग समेत इन्हें जिम्मेदारी, डोटासरा का स्वागतबीकानेर के बड़े हिस्से में बंद रहेगी बिजलीकाव्य-संग्रह ‘ मुळकै है कविता ‘ का लोकार्पणबीकानेर बंद को जबरदस्त समर्थन, अनेक संगठनों की अपीलअटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मनाया गया सुशासन दिवस **गीत नया गाता हूँ कार्यक्रमहवा में विमान क्रैश, 99 की मौतदशनाम गोस्वामी समाज का कलक्टरी पर प्रदर्शनदेर रात करौली में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, 15 घायलदेश-विदेश के प्रमुख समाचार, हिमाचल में बर्फबारी से 223 सड़कें बंद
IMG 20241215 WA0173 scaled 30वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 25 से Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा तीसवां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 25 से 29 दिसंबर तक पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। नॉक आउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में प्रदेश की आठ टीमें भाग लेंगी।
आयोजन सचिव भरत पुरोहित ने किया बताया कि प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से यह मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। टूर्नामेंट में पहली बार फेयर प्ले अवार्ड दिया जाएगा। वहीं राजस्थानी भाषा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां होंगी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट को विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष की विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी अमित सेठी मेमोरियल ट्रॉफी (यूथ स्पोर्टस एण्ड पी.वी. कल्ला ट्राफी द्वारा) दी जाएंगी। व्यक्तिगत विजेता पुरस्कार गोकुल प्रसाद पुरोहित (पं. कालू महाराज स्मृति) एवं उपविजेता पुरस्कार सीतादेवी पुरोहित स्मृति द्वारा दिए जाऐंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरिज के पुरस्कार (बाल गोविन्दम स्कूल द्वारा) भी दिए जाएंगे।

उद्यमी देव किसन चांडक ने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा आवास, मैदान, परिवहन और भोजन सहित विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इनमें राजा सेवग, राजेन्द्र चाण्डक, प्रेम पुरोहित, अशोक छंगाणी, तेजेश व्यास, इन्द्र जोशी, अभिषेक व्यास, विनोद जागा, आशीष किराडू, दिनेश किराडू, अनिल छंगाणी, अभिषेक और राधे ओझा आदि को शामिल किया गया है। टूर्नामेंट के वरिष्ठ खिलाड़ी का सम्मान (शिव शक्ति साधना पीठ के पं. प्रदीप किराडू) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया।

आयोजन समिति से जुड़े एनडी रंगा ने बताया कि समिति द्वारा वर्ष 1986 से यह आयोजन किया जा रहा है। श्याम सुंदर चूरा ने आगंतुकों का आभार जताया। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य भी मौजूद रहे। इस दौरान टूर्नामेंट से जुड़ी ट्रॉफियों का अनावरण किया गया।


Share This News