Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वाधान में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता के तहत दौड़ व शतरंज के मुकाबले खेले गये।शतरंज प्रतियोगिता का आगाज पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद व महावीर रांका ने मोहरे खेलकर किया। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि सादुल स्पोर्टर्स स्कूल में हुई 100 मीटर की दौड़ में पिछली बार के विजेता अनिल रावत ने अपने खिताब को बरकरार रखते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जयनारायण दूसरे तथा गिरीश श्रीमाली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उधर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में खेली गई शतरंज प्रतियोगिता में मुकेश पुरोहित चार अंकों के साथ विजेता घोषित किये गये। गुलाम रसूल ने तीन अंकों के साथ दूसरा,महेन्द्र मेहरा तीसरे तथा बलदेव रंगा चौथे स्थान पर रहे। मधुप वशिष्ट ने पांचवा,अजीज भुट्टों ने छठां,रोशन बाफना ने सातवां स्थान प्राप्त किया। शतररंत प्रतियोगिता में चीफ आर्बिटर रामकुमार व सहायक के रूप में भानू प्रताप मौजूद रहे। प्रतियोगिता में सुशील चौधरी की भूमिका अहम रही।
बीकानेर। 27 वीं राज्य स्तरीय सीनियर,जूनियर,सब जूनियर रोड साईक्लिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को नाल सिविल एयरपोर्ट चौराहे से हुआ। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के बैनर तले हो रही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ निर्वाणा माइन्स एवं मिनरल्स के एमडी चन्द्रराज बैद ने किया। इस मौके पर बीकानेर साईक्लिंग संघ के अध्यक्ष मोहित बैद,राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ओ पी विश्वकर्मा व आयोजन सचिव जी एस खत्री भी मौजूद रहे। सचिव विश्वकर्मा ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में 20 जिलों के 150 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। महिला व पुरूष वर्ग में व्यक्तिगत मुकाबले आयोजित हुए। जिसमें दस किमी पुरूष वर्ग में पहले तीनों स्थान पर बीकानेर का दबदबा रहा। इसमें मुकेश गाट ने पहला,शेषपाल गाट ने दूसरा तथा सुभाष सारण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-18 के दस किमी इवेन्ट में नागौर के नरेन्द्र कुमार ने प्रथम,बीकानेर के श्रवण राम गाट द्वितीय,बीकानेर के ही सुरेन्द्र गाट ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं दस किमी महिला वर्ग में बाडमेर का कब्जा रहा। बाडमेर की मूली,संध्या व लक्ष्मी पहले तीन स्थानों पर रही। अंडर -18 महिला वर्ग के दस किमी इवेन्ट में बाडमेर की मोनिका ने प्रथम,हनुमानगढ़ की खुशबू ने द्वितीय तथा श्रीगंगानगर की अनमोलजीत कम्बोज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।