ताजा खबरे
IMG 20201013 WA0217 डॉ करणी सिंह स्टेडियम में आज ये हुए मुकाबले Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। राजस्थान। युवा खेल मंत्री श्रीअशोक चांदना जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर डॉ करणी सिंह स्टेडियम में मंगलवार को समस्त खेल प्रशिक्षको, खिलाडियों और खेल प्रेमियों की तरफ से वुशू , बैडमिंटन ,एथेलेटिक्स ,फुटबॉल व टेबल टेनिस खेलो के मैत्री पूर्ण मुकाबले आयोजित किये गए |राजस्थान वुशू संघ के सह सचिव गणेश कुमार हर्ष ने बताया प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सिहाग रहे। सिहाग ने बताया वर्तमान में खेल मंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय खिलाडियों को 2% स्पोर्ट्स कोटा देने व पदक विजेताओं को आउट ऑफ़ टर्न नोकरी देने व प्रतियोगिता में पदक जीतने पर पुरस्कार राशी बढ़ने का निर्णय राजस्थान के खेल व खिलाडियों के हित में उठाया गया ऐसा कदम हे जो राजस्थान के खेलो के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा – कार्यक्रम की शुरुआत में वुशू के राष्ट्रीय खिलाडियों जोरदार प्रदर्शन कर के खिलाडियों में जोश भर दिया , प्रोग्राम के अंत में बिशनाराम सिहाग व बीकानेर के खेल अधिकारी कपिल मिर्धा द्वारा प्रतियोगिया में विजेता रहे खिलाडियों को पदक व प्रमाण पत्र वितरित किये गए इस मोके पर कब्बडी प्रशिक्षक सोहन लाल गोदारा, दलीप सिंह , साइकिलिंग प्रशिक्षक श्रवण भाम्भू ,हर्षवर्धन जोशी , वरिष्ठ लिपिक नरपत सिंह राठौर , वुशू प्रशिक्षक गणेश कुमार हर्ष ,बैडमिंटन प्रशिक्षक हेमंत मोदी ,एथेलेटिक्स प्रशिक्षक जगजीत सिंह बावा ,तीरंदाजी प्रशिक्षक बजरंग तंवर , क्रिकेट प्रशिक्षक वीरेंदर सिंह चावला , कोशल देवडा, जुडो प्रशिक्षक सीताराम प्रजापत , हैंडबॉल प्रशिक्षक संदीप सिंह , फुटबॉल प्रशिक्षक अमित व्यास , नारायण बिस्सा आदि उपस्थित थे।


Share This News