ताजा खबरे
IMG 20241229 WA0212 बीकानेर बना राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट का सरताज Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज , बीकानेर। 30 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब बीकानेर फुटबाल क्लब ने जीता। पुष्करणा स्टेडियम में खेले गये फाइनल मुकाबले में एलीट जयपुर को 1-0 से पराजित किया। मैच का एक मात्र गोल बीकानेर के भरत ने किया। जिसने 18 वें मिनट में ही अपनी टीम को बढ़त दिलाई। जिसके बाद जयपुर की टीम ने इस गोल को उतारने का भरसक प्रयास किया। लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। हालांकि मैच के अंतिम क्षणों में जयपुर को पेनल्टी का एक शानदार मौका भी मिला।

किन्तु बीकानेर के गोलकीपर राहुल ओझा ने जयपुर के इस प्रयास को नाकाम कर दिया। मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि विजेता टीम को श्रीमती सीता देवी छंगाणी स्मृति में पूर्व फुटबालर झमण छंगाणी पूर्व फूटबालर द्वारा रनिंग ट्रांफी प्रदान की गई। वही विजेता व उपविजेता ट्रॉफी अमित सेठी मेमोरियल एवं पी वी कल्ला स्मृति जोधपुर की स्मृति में दी गई। विजेता उपविजेता मैडल मंगलचंद खरखोदिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिए गए।

मैन ऑफ़ द मैच एलीट जयपुर के महिपत को चुनी लाल पंवार स्मृति द्वारा दिया गया। मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब बाल गोविन्दम स्कूल की ओर से बीकानेर फुटबाल क्लब के संतोष को प्रदान किया गया। बेस्ट डिफेण्डर का पुरस्कार बीकानेर के गौतम को स्मृति शेष कृष्ण कुमार पुरोहित श्रीधर माइंस एंड मिनरल्स द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह राजवी, विशिष्ट अतिथि राजेश चूरा व कार्यक्रम अध्यक्ष देव किशन चांडक, स्वागतकर्ता राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने विजेता-उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।

इस मौके पर एडवोकेट अजय पुरोहित, कैलाश खरखोदिया, बुंदेला सिंह, पूर्व पार्षद राजा सेवग, एड गोपाल पुरोहित, अशोक छंगाणी, नवल पुरोहित, तेजेश व्यास, मुदित खजाँची, तुलसीदास शर्मा, जीतेन्द्र पुरोहित, अभिषेक व्यास,गोपाल व्यास, संजय आचार्य,केशव पुरोहित, अमीन, रहमत अली महावीर प्रसाद शर्मा, त्रिभुवन, श्याम चुरा, अनुसा, भाया व्यास,विजय जोशी, विनोद जागा, आशीष किराडू , राजा बीकानेरी आदि उपस्थित रहे। कमेटी के सचिव भरत पुरोहित ने सभी गणमान्यजनों का स्वागत किया।


Share This News