ताजा खबरे
IMG 20201004 005550 1 एक कबूतर 14 करोड़ का ! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

कबूतर पालना और उसकी रेस लगाने का शौक पुराना है। यूरोप के बेल्जियम के हाले शहर में पिछले दिनों रेस लगाने वाले कबूतरों की नीलामी हुई। इसमें दो साल की मादा कबूतर न्यू किम भी सामने थी। यूरोप में कई रेसें जीत चुकी न्यू किम के लिए शुरुआत बोली 200 यूरो रखी गई थी लेकिन नीलामी के आखिर तक न्यू किम का दाम आसमान पर था। दो चीनी अमीर उसे पाने के लिए एक दूसरे से उलझे हुए थे। दुनिया में किसी कबूतर का सबसे महंगा सौदा हुआ। 16 लाख यूरो को बोली लगाकर सुपर डुपर नाम के चीनी नागरिक ने न्यू किम को खरीद लिया।न्यू किम को खरीदने वाले चीनी अमीर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है सुपर डुपर ने ही पिछले साल बेल्जियम में अर्मांडो नाम का नर कबूतर भी खरीदा था। मार्च 2019 में अर्मांडो को 12.52 लाख डॉलर में खरीदा गया था। यूरोप में कबूतरों की रेस का खेल काफी पुराना है. हर साल तमाम देशों के कबूतरबाज इनाम की मोटी रकम के लिए इन रेसों में शामिल होते हैं। चीन में भी अब कबूतरों की रेस जोर पकड़ने लगी है। माना जा रहा है कि अर्मांडो और न्यू किम का जोड़ा कई सुपरफिट कबूतर पैदा करेगा. चीनी ब्रीडर इनके बच्चों से पैसे कमाएंगे. मादा कबूतर 10 साल की उम्र तक प्रजनन कर सकती है।


Share This News