ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20241029 WA0188 1 दीपावली पर पीबीएम में आपातकालीन इकाईयों में लगाई अतिरिक्त डॉक्टर्स की ड्यूटी* प्राचार्य सोनी ने किया निरीक्षण, राष्ट्रीय एकता की शपथ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने दीपावली पर्व को देखते हुए पीबीएम अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डॉ. सोनी ने हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल, ट्रॉमा सेंटर तथा बच्चा अस्पताल का निरीक्षण किया और विभागाध्यक्षों से चिकित्सकीय प्रबंधन की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सभी विभागाध्यक्ष को मरीजों के लिए दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने, सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने, स्टाफ की समय पर उपस्थिति रहने संबंधित निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि दीपावली पर पीबीएम की आपातकालीन इकाईयों में करीब 20 अतिरिक्त डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गयी है जो राउण्ड द क्लॉक अपनी सेवाएं देगें इसी के साथ ट्रॉमा सेंटर में डॉ. एल.के. कपिल की देखरेख में भी अतिरक्ति डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है जिससे आपातकाल में आने वाले मरीजों को असुविधा न हो ।

*मेडिकल कॉलेज में मनाई सरदार पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता की ली शपथ* सरदार पटेल जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश के चलते राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि पटेल का प्रसिद्ध नारा, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” आज भी देश को प्रेरित करता है। “भारत के लौह पुरुष” के रूप में प्रसिद्ध सरदार वल्लभभाई पटेल न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि एक दूरदर्शी नेता भी थे जिनकी सूझबूझ से एकीकृत भारत का गठन संभव हुआ है।

इस दौरान अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. नवरंगलाल महावर, डॉ. रेखा आचार्य , वित्तीय सलाहकार मीना सोनगरा, स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति कोचर, श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र सौगत, डॉ. विनोद छींपा , गौतम लूनिया, एनाटॉमी विभाग से डॉ. गरिमा खत्री, राकेश मणि , लाइब्रेरियन जयदीप, अकादमिक विभाग से नरेंद्र चावरिया, अर्जुन श्रीमाली, रामदेव सोलंकी, हेतराम जाखड़, ईएमडी से राजेश, निजी सहायक विनय गोस्वामी , अनु, रवि बजाज, विनय थानवी, मोहन व्यास तथा महेंद्र गुप्ता आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

श्रद्धांजलि सभा के पश्चात अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर एन.एल. महावर ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।


Share This News