ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20230623 120258 पीएम मोदी के डिनर में ये हस्तियां हुई शामिल, बाइडेन की पत्नी ने दिया भोज Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में अमेरिका की प्रथम लेडी ने स्पेशल डिनर दिया। इस दिए गए स्टेट डिनर में भारत और विश्वजगत की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ शामिल हुए। पीएम मोदी के लिए स्पेशल शाकाहारी व्यंजन तैयार किये गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन द्वारा दिए गए डिनर भोज में कारोबार, फिल्म, राजनीतिक जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। मेहमानों की लिस्ट में भारत के अरबपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, मशहूर फिल्मकार एम. नाइट श्यामलन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, मशहूर फैशन डिजाइनर राफ लॉरेन, टेनिस के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बिली जीन किंग, माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नाडेला आदि लोग मौजूद रहे। मोदी को दिए गए स्टेट डिनर के फर्स्ट कोर्स मील में मैरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कोर्न कर्नेल सैलेड, कॉम्प्रेस्ड वॉटरमेलन और टैंगी एवेकैडो सॉस शामिल हैं. जबकि मेन कोर्स में स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम, क्रीमी सैफरन इन्फ्यूज रिसोटो को शामिल किया गया. इसके अलावा सुमैक रोस्टेड सी-बास, लेमन योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक और समर स्क्वैश को शामिल किया गया। डिनर पूरी तरह से शाकाहारी रखा गया।


Share This News