ताजा खबरे
समाधि स्थल पर तोडफ़ोड़ व दो पक्षों में मारपीट3 घण्टे बिजली बंद रहेगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने ली रूणिया बड़ा बास भाजपा मंडल की बैठकन्यू रोशनी जन कल्याण सेवा संस्थान का उद्घाटन 25 मई कोकोरोना के नए वैरिएंट में ये है लक्षण, आईपीएल क्रिकेटर भी आया चपेट में, भारत मे भी मिले पॉजिटिवभाजपा गोपेश्वर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणाक्रिकेट सट्टा : मुरलीधर व्यास कॉलोनी में पुलिस की दबिश, एक बुकी गिरफ्तारपाकिस्तान के लिए जासूसी, ज्योति मल्होत्रा के बारे में गहन पड़ताल जारीबीकानेर : पाकिस्तानी सैनिकों की पोस्ट लाइक और शेयर करने पर शिक्षक निलंबितगर्मी की वायरल होती खबर पर मौसम विज्ञानियों ने कही ये बात
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 20 स्पा सेंटर में 14 लड़कियों को हिरासत में लिया! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

यहाँ स्पा सेंटर में 14 युवतियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। यह मामला नोएडा के थाना 20 सेक्टर इलाके का है। पुलिस ने 14 लड़कियों को हिरासत में लिया है। यहाँ स्पा संचालकों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को एक मुखबिर से सेक्टर 18 के वेव मॉल में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। बुधवार ने देर शाम पुलिस ने मॉल में चल रहे 12 स्पा सेंटर पर छापेमारी की। आपत्तिजनक स्थिति में कई लड़के-लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला है। स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियां पूरे कपड़ों में नहीं थीं। एक स्पा सेंटर आनंदम में वेश्यावृति पकड़ी गई है। आनंदम स्पा सेंटर में काम करने वाली चार युवतियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है वहां काम करने वाले एक स्टाफ समेत चार पुरुष कस्टमर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए इनके खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 में देह व्यापार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वेव मॉल में कई फ्लोर हैं। जहां एक के बाद एक 12 स्पा सेंटर चल रहे थे. वहां देह व्यापार का धंधा हो रहा था। पुलिस ने करीब 14 लड़कियों और स्पा सेंटर संचालकों सहित ग्राहकों को हिरासत में लिया है स्पा संचालकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Share This News