ताजा खबरे
विधायक श्री जेठानंद व्यास ने पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की भाभीजी के निधन पर जताया शोक, डागा चौक पहुंचकर जताई संवेदनाब्लॉसम स्कूल में मनाया ‌फागोत्सव **होली गीतों की प्रस्तुतिस्वास्थ्य विभाग की अंबेडकर सर्किल स्थित बेकरी पर कार्रवाई, उत्पादन बंद करने और इंप्रूवमेंट का आदेशउ.प. रेलवे महाप्रबन्धक मिले राठी, सौंपा ज्ञापन, रेलवे परिवहन से संबंधित विषयों पर की चर्चाप्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया मिनी आईसीयू का उद्घाटन **आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय पीबीएम में 6 व्हीलचेयर भेंटकॉलेज छात्राओं को बताए सुरक्षा के तरीकेदेश-विदेश की खास खबरें, हेडलाइंस न्यूजबीकानेर से रवाना हुई बस में 81.49 लाख की नकदी समेत ढाई करोड़ के जेवरात जब्त, 4 गिरफ्त मेंफागोत्सव : राधा-कृष्ण पर की फूलों की बारिशमोहन राकेश एवं गोपालदास नीरज की जन्मशताब्दी पर हुए कार्यक्रम
IMG 20241023 101608 58 प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया मिनी आईसीयू का उद्घाटन **आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय पीबीएम में 6 व्हीलचेयर भेंट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

img 20250312 wa00057655329939586226902 प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया मिनी आईसीयू का उद्घाटन **आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय पीबीएम में 6 व्हीलचेयर भेंट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20250312 wa00088990602304174060791 प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया मिनी आईसीयू का उद्घाटन **आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय पीबीएम में 6 व्हीलचेयर भेंट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के श्वसन रोग विभाग के लघु गहन चिकित्सा इकाई का उद्धगाटन मंगलवार को प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी के कर कमलों द्वारा हुआ. 8 बेड के इस आईसीयू के शुरू होने से श्वसन रोग से जुड़े गंभीर मरीजों को काफी राहत मिलेगी. इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने सभी स्टाफ से मरीजों की सेवा तत्परता के साथ करने का आह्वान किया साथ ही मरीजों को किसी भी तरह की कठिनाई तथा परेशानी नहीं हो इस बात विशेष ध्यान रखने के लिए स्टाफ को पाबंद किया.

उल्लेखनीय है की करीब 15 माह पहले इस आईसीयू की छत गिरने के कारण इसे बंद किया गया था. प्राचार्य डॉ. सोनी के प्रयासों से आईसीयू को रिनोवेट करके पुनः शुरू करवाया गया.

इस अवसर पर डॉ. माणक गुजराणी डॉ. राजेंद्र सौगत, डॉ. प्रमोद ठाकराल, डॉ. जेके खत्री, नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट प्यारेलाल सांखला आईसीयू प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह तथा सभी नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे.

आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय पीबीएम में 6 व्हीलचेयर भेंट

आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र पीबीएम में बुधवार को जय माँ भवानी संस्थान द्वारा कैंसर मरीजों की सुविधा हेतु 6 व्हीलचेयर भेंट स्वरूप प्रदान की गयी. संस्थान के अध्यक्ष ओम प्रकाश नैन ने बताया की इसके लिए निदेशक डॉ. नीति शर्मा एवं डॉ. शंकर लाल जाखड़ की प्रेरणा रही, भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर संस्था द्वारा कैंसर मरीजों की सुविधाओं हेतु संस्था सदैव तैयार रहेगी।

इस अवसर पर कैंसर चिकित्सालय की निदेशक डॉ. नीति शर्मा ने संस्था परिवार का आभार जताया और कहा की संस्था का यह कदम अन्य भामाशाहों के लिए भी प्रेरणादायक होगा. डॉ. शंकर लाल जाखड़ ने बताया की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी द्वारा कैंसर मरीजों के बेहतर उपचार एवं देखभाल हेतु विशेष सहयोग दिया जा रहा है ऐसी स्थिति में भामाशाहों के सहयोग से कैंसर मरीजों की सुविधाओं में और अधिक विस्तार होता है जिससे क्वालिटी चिकित्सा के साथ साथ अन्य संसाधनों के आभाव में कमी आती है.

इस अवसर पर जय माँ भवानी संस्थान के निदेशक राम लक्ष्मण गोदारा, अध्यक्ष ओम प्रकाश नैन, सचिव सीताराम डूडी आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल की निदेशक डॉ. नीति शर्मा, डॉ. शंकर लाल जाखड़ आदि उपस्थित रहे.


Share This News