ताजा खबरे
IMG 20250513 WA0012 scaled एसपी मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य चतुर्थ बनी डॉ नीति शर्मा Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर में वरिष्ठ आचार्य (रेडियोथेरेपी) और आचार्य तुलसी कैंसर अनुसंधान केंद्र की निदेशक डॉ. नीति शर्मा को राजस्थान सरकार ने अतिरिक्त प्राचार्य चतुर्थ के पद पर नियुक्त किया है। चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 के उप शासन सचिव द्वारा जारी आदेश के तहत यह नियुक्ति की गई है। इस पद पर पूर्व में पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार कार्यरत थे।

नई जिम्मेदारी मिलने पर कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने डॉ. नीति शर्मा को बधाई दी। प्राचार्य कक्ष में आयोजित संक्षिप्त स्वागत समारोह के दौरान डॉ. भूपेंद्र शर्मा ने डॉ. नीति को पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. सुदेश अग्रवाल, डॉ. शंकर लाल जाखड़, डॉ. राजकुमार निर्वाण, डॉ. मुकेश सिंघल और डॉ. अथिमान सहित अन्य चिकित्सकों ने भी डॉ. नीति को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने कहा की डॉ. नीति शर्मा की इस नियुक्ति से कॉलेज के प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों में और अधिक मजबूती आने की उम्मीद है। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा।


Share This News