Tp न्यूज। भारतीय सिनेमा के नामचीन गायक एसपी बाला सुब्रमण्यम की आवाज कोरोना के कारण हमेशा के लिए शांत हो गई है। कोरोना से आज उनका निधन हो गया। कमल हसन, जितेंद्र, सलमान खान सहित अनेक सितारों को उन्होंने आवाज दी। उनकी उम्र 74 साल थी. एसपी बालासुब्रमण्यम के चले जाने से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री गमगीन हो गई है। उनके गानों ने खूब धूम मचाई। यह वक़्त ना खो जाए, हम बने तुम बने एक दूजे के लिए, आते जाते हंसते गाते, मेरे रंग में रंगने वाली, धिकताना-धिकताना, मेरे जीवन साथी, मुझसे जुदा होकर, आजा शाम होने आई, हम बने तुम बने, वाह वाह रामजी सहित अनेक गाने गाए। आर डी बर्मन की श्रेष्ठ रचना आजा मेरी जान में उनकी गायकी की श्रेष्ठता दिखी। बीते कुछ दिनों से उनकी की तबियत ठीक नहीं थी. उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। एसपी 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था 13 सितंबर को उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव पाया गया था। आज निधन हो गया।