Tp न्यूज़ । हिमालय परिवार बीकानेर जिला के तत्वावधान में आज शाम को पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक स्तंभ पर शौर्य दिवस मनाया गया । 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में भारत की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए 49 वां शौर्य दिवस मनाया जिसमें शहीद हुए सैनिकों को 501 दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उपाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में हिमालय परिवार के प्रांतीय अध्यक्ष व भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने शौर्य दिवस पर उपस्थित जन को संबोधित करते हुए युद्ध के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर ब्रिगेडियर जगमाल सिंह व कर्नल हैम सिंह ने युद्ध की ऐतिहासिक जीत की कहानी सुनाई । उन्होंने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि 1971 की ऐतिहासिक विजय पर वर्ष 1994 से शौर्य दिवस मनाना प्रारंभ किया गया जबकि यह विश्व भर में भारत की ऐतिहासिक जीत थी । इस अवसर पर उन्होंने बीकानेर के सपूत जनरल सगत सिंह की वीरगाथा का भी उल्लेख किया और दुख व्यक्त किया कि जनरल सगत सिंह को वह मान सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे । उन्होंने जयपुर के राजा भवानी सिंह के योगदान को भी याद किया कार्यक्रम के अंत में हिमालय परिवार के जिला अध्यक्ष डॉ सुषमा बिस्सा ने आभार ज्ञापित किया । इस अवसर पर हिमालय परिवार के नरेश अग्रवाल, शिव कुमार वर्मा,रोहिताश बिस्सा, दिनेश माथुर, रजनी कालरा, सुशीला अग्रवाल, इंदु गुप्ता सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता व पूर्व सैनिक उपस्थित थे ।