ताजा खबरे
IMG 20230212 103632 59 31 मार्च के बाद बंद होंगी ये कारें ? Bikaner Local News Portal कोलकाता
Share This News

Thar पोस्ट। लोकप्रियता की ऊंचाई में रहने वाली कुछ कारें बन्द होगी ? 31 मार्च 2023 के बाद बंद होने वाली कारों की लिस्ट में मारुति, महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियां शामिल है। इनमें कुछ वेरिएंट्स के अलावा मॉडल भी बंद हो सकती है। मारुति कंपनी की ऑटो 800 को अगले फाइनेंशियल ईयर में नहीं खरीद पाएंगे। वहीं दूसरी तरफ टाटा कंपनी की डीजल अंदर इंजन वेरिएंट अल्ट्रोज बंद होने वाली है। इसके अलावा आप निशान कंपनी की किक्स मॉडल को 1 अप्रैल 2023 के बाद नहीं खरीद सकते हैं। फाइनेंशियल ईयर की समाप्ति और नए RDE Norms लागू होने से पहले कई कंपनियां ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है। 31 मार्च के बाद टाटा से लेकर मारुति तक की कई कारें बंद होने वाली है। इसे बंद होने से पहले आप इन शानदार कारों को खरीदकर लाखों रुपये को बचत कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वाहन निर्माता कंपनी भी इन स्टॉक्स को जल्दी खत्म करना चाहती है। इन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर है।


Share This News