ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 33 हिन्दू सम्मेलन आयोजित  **क्रिकेट कप में रोचक मुकाबले **पशुओं को चारा खिलाया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

img 20250108 wa00096366313210627081503 हिन्दू सम्मेलन आयोजित  **क्रिकेट कप में रोचक मुकाबले **पशुओं को चारा खिलाया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट न्यूज।  हिन्दु जागरण मंच, बीकानेर महानगर का स्थानीय खरनाडा मैदान में गुरूगोविन्द सिंह की जयन्ति पर विराट हिन्दु सम्मेलन में सोमवार को देर रात्रि तक सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में सबसे पहले कार्यक्रम के अध्यक्ष रानीबाजार गुरूद्वारे के गृंथी बलबीर सिंह, विशिष्ट अतिथि नाथ सम्प्रदाय के योगी ओमनाथ व राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के विभाग प्रचारक विनायक जी मुख्य अतिथि तथा हिन्दु जागरण मंच के प्रान्त सह संयोजक शैलेष गुप्ता द्वारा दीपप्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढाते हुए सर्वप्रथम हिन्दु जागरण मंच के प्रान्त सदस्य राजेन्द्र कुमार किराडू द्वारा सभी आगन्तुकों का स्वागत किया गया। इसके बाद मंच के बीकानेर महानगर संयोजक कैलाश भार्गव द्वारा मंच की गतिविधियों के बारे अवगत कराया।

img 20250108 wa00134523782424315397478 हिन्दू सम्मेलन आयोजित  **क्रिकेट कप में रोचक मुकाबले **पशुओं को चारा खिलाया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20250108 wa00177239954808450488836 हिन्दू सम्मेलन आयोजित  **क्रिकेट कप में रोचक मुकाबले **पशुओं को चारा खिलाया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

इसके बाद रानीबाजार गुरूद्वारे के गृंथी बलबीर सिंह जी द्वारा अपने अध्यक्षीय उदबोधन में गुरूगोविन्द सिंह जी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि गुरूजी का पुरा जीवन देश और सनातन धर्म के लिए समर्पित रहा है। जब हिन्दुस्तान में ओरंगजेब का शासन था उस समय गुरू तेजबहादुर के द्वारा अपना जीवन बलिदान किया गया, मगर मुगलों के अत्याचार इसके बाद भी समाप्त नही हुए। इस पर गुरूजी द्वारा पंच प्यारे के द्वारा खालसा फौज की स्थापना की गई। जो सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रही है। इसके अलावा गुरूजी द्वारा गुरूग्रन्थ साहिब को गुरू के रूप धारण करने कहा।
इसके बाद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि योगी ओमनाथ द्वारा बताया गया कि आज समाज शास्त्र विहिन होता जा रहा है।
इस अवसर पर हिन्दु जागरण मंच प्रान्त सह संयोजक शैलेष गुप्ता ने बताया कि हिन्दु जागरण मंच समाज की आन्तरिक सुरक्षा का कार्य करता है। पहले भी देश के आन्तरिक कमजोरी के कारण इस देश को मुगलों तथा अंग्रेजो की गुलामी झेलनी पडी थी जिससे सनातन धर्म को काफी नुकसान झेलना पडता था।
इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के विभाग प्रचारक विनायक जी ने अपने ओजस्वी उदबोधन में कहा कि आज समाज को जागृत होने की आवश्यकता है।
इसके बाद हिन्दु जागरण मंच के प्रान्त सदस्य सुनिल कश्यप ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यकम के दौरान हरि रावल के द्वारा भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई तथा कार्यक्रम के उदघोषक रूप में बुलाकी हर्ष ने की। कार्यक्रम में आने वाले सभी आमजन का हिन्दु जागरण मंच के प्रदीप सिंह रूपावत, मुकेश भादाणी, नारायण भादाणी प्रेम, महेन्द्र व्यास आदि ने चन्दन का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा अन्य व्यवस्थाओं का संचालन किया।

पुष्करणा चैलेंज कप 2025 के आज तीसरे दिन का पहला मैच पुष्करणा एकेडनी और श्री बाला जी नाल के बीच खेला गया । नाल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 66/10 बनाए जवाब में लक्ष्य पीछा करते हुए पुष्करणा एकेडमी ने 67/3 बना लिए । इस प्रकार पुष्करणा एकेडमी ने मैच जीता। इस मैच में मेन ऑफ द मैच मोहित व्यास रहे। सुबह मैच का उद्घाटन कन्हैया लाल कल्ला राम जी व्यास ,आरती आचार्य,ने किया। दूसरा मैच बी जी सी लिटिल चैंप और बाबा रामदेव क्लब के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए बी जी सी टीम ने 136/10 बनाए जवाब में बाबा रामदेव टीम ने 63/8 ही बना सकी इस प्रकार बी जी सी टीम ने 73 रन से मैच जीता। इस मैच के मैंन ऑफ द मैच सुखदेव ओझा को दिया गया।दूसरे मैच का उद्घाटन सत्य प्रकाश आचार्य,नवरत्न व्यास किशन लाल ओझा,पत्रकार जय नारायण बिस्सा,राजेश छंगाणी,सूरज भान रंगा ने किया । संस्था के संरक्षक महेंद्र व्यास ने सबका आभार प्रकट किया।

img 20250108 wa00128399588197961531150 हिन्दू सम्मेलन आयोजित  **क्रिकेट कप में रोचक मुकाबले **पशुओं को चारा खिलाया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

बीकाजी प्लांट का भ्रमण, समझी प्लांट की कार्यप्रणाली
राजकीय डूँगर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक उन्नयन के क्रम में बीकाजी प्लांट का भ्रमण करवाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र कुमार पुरोहित द्वारा हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया गया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को भ्रमण के सम्बन्ध ने आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने औद्योगिक भ्रमण को उद्यमिता विकास का प्रमुख अंग बताया। विद्यार्थियों ने सम्पूर्ण उत्पादन प्रकिया का गहनता से अवलोकन किया तथा उद्यमिता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। यह भ्रमण वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार ठठेरा, डॉ. सीताराम चहलिया, डॉ. पूजा कस्वां, डॉ. तेजकरण दैया औऱ डॉ. रविकांत व्यास, डॉ. गणेश नारायण मूंधड़ा के नेतृत्व में करवाया गया।इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने बड़ी रुचि से प्लांट की कार्यप्रणाली, मानवीय संसाधन इत्यादि की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर पंकज कुमार सोलंकी, प्लांट मानव संसाधन कार्यकारी, अबनेश सिंह, सुरक्षा अधिकारी, और अमित कुमार, उत्पादन कार्यकारी आदि उपस्थित रहे।

img 20250108 wa0010660073060322592019 हिन्दू सम्मेलन आयोजित  **क्रिकेट कप में रोचक मुकाबले **पशुओं को चारा खिलाया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

कोटडी गांव में गायों को गुड चारा खिलाया गया । बीकानेर सेवा योजना द्वारा आज कोटडी गांव में सैकड़ो की सख्या में विचरित गाय, गोधो को गुड, चारा वितरित किया गया। जबकि इसी क्षेत्र में विचरण करने वाले श्वानो, कौवो को रोटी एवं बिस्कुट खिलाये गये । बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया वैसे हमारी संस्था द्वारा पशु, पक्षियो की भूख प्यास बुझाने क़े लिये इस प्रकार क़े कार्यक्रम वर्ष में अनेको बार किये जाते हैँ किन्तु आज कोटडी गांव का यह कार्यक्रम बीकानेर सेवा योजना क़े सरक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमकुमार व्यास क़े आर्थिक सहयोग से किया गया । पिछले महीने की 28- दिसम्बर को उनकी पत्नी श्रीमती राजकुमारी व्यास क़े निधन क़े फ्लस्वरूप उनकी पुण्यआत्मा की शांति तथा पुण्य क़े लिये इस गांव में भूखे गौवंश को गुड, चारा खिलाया गया तथा श्वानो और कौवो को रोटी और बिस्कुट खिलाये गये l आज क़े इस पुनीत कार्य में बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा छोटूलाल चुरा, पवन राठी, रामलाल पवार, राधाश्री पुरोहित, विमल आचार्य, आबिद हुसैन, मूलाराम का विशेष सहयोग रहा l प्रवक्ता पवन राठी ने बताया मकरसक्रांति 14 जनवरी को संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरी गौशाला सुजान्देसर स्वरूपदेसर रोड पर गायों को चारा गुड खिलाया जायेगा।


Share This News