ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20220202 004525 83 बज्जू में रोड़वेज बस सेवा शुरू * गैस रिसाव की घटना पर डॉ कल्ला ने जताया शोक ** गोदारा का बीकानेर में अभिनंदन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह ने रविवार को रोड़वेज बस स्टेण्ड से बीकानेर से बज्जू-राववाला तक की रोड़वेज बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने सवारियों से भरी रोड़वेज बस को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया। स्वयं उन्होंने यात्रा के लिए पहली टिकट खरीद कर कुछ दूरी तक यात्रा की। उन्होंने बस चालक धन्नाराम और कण्डेक्टर चतरदान को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर बज्जू व राववाला क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने इस बस सेवा को शुरू करवाने के लिए मंत्री भाटी का स्वागत किया। बस पर पुष्प वर्षा की गई और राज्य सरकार के जयकारे लगाए गए।
इस से पहले आयोजित समारोह में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान बज्जू क्षेत्र के शिविरों में ग्रामीणों ने बज्जू के लिए रोड़वेज की बस सेवा शुरू करवाने की मांग की थी। साथ ही लोगों ने कहा था कि रोड़वेज पास बनाकर वे क्या करेंगे, रोड़वेज की बस तो चलती ही नहीं। उन्होंने कहा कि हमने भी इसको गम्भीरता से लिया और मुख्यमंत्री तक यह बात पहुँचवायी।  
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आज वह दिन आ गया जब हम इस क्षेत्र के लिए रोड़वेज बस से शुरू कर रहे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को इसकी बधाई देते हुए इस सेवा को सफल बनाने का आव्हान किया। उन्होंने रोड़वेज में यात्रा करने के फायदे बताते हुए कहा कि 60 साल के यात्रियों को 20 प्रतिशत की छूट, 80 वर्ष के यात्रियों व गंभीर रोगों से पीड़ित रोगी व उसके सहयोगी को तथा रक्षा बंधन पर महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा राज्य सरकार दे रही है।  
रोड़वेज डिपो की प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने बताया कि यह बस बीकानेर से बज्जू होते हुए राववाला जायेगी। इस मौके पर ग्रामीणों ने बीकमपुर, गड़ियाला व सेवड़ा को भी रोड़वेज बस सेवा से जोड़ने की आवश्यकता जताई।
इनकी रही उपस्थिति-जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, पूर्व प्रधान गणपत राम, ऑपरेटिंग मैनेजर कामिनी सिंह राठौड़, विकास अधिकारी कोलायत दिनेश सिंह भाटी, उप निवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, झंवर लाल सेठिया, उप प्रधान कोेेेेलायत रेवन्त राम, पूर्व सरपंच गणपत राम सीघड़,  पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश खिचड़, समसा के एडीपीसी हेतराम सारण, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता नफीस खान, पूर्व संयुक्त निदेशक जनसम्पर्क विभाग दिनेश चंद्र सक्सेना सहित कोलायत पंचायत समिति के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

img 20220327 wa01685583551245623086158 बज्जू में रोड़वेज बस सेवा शुरू * गैस रिसाव की घटना पर डॉ कल्ला ने जताया शोक ** गोदारा का बीकानेर में अभिनंदन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला ने जताया शोक

img 20220327 wa02343930930269048418231 बज्जू में रोड़वेज बस सेवा शुरू * गैस रिसाव की घटना पर डॉ कल्ला ने जताया शोक ** गोदारा का बीकानेर में अभिनंदन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

बीकानेर पहुंचने पर गोदारा का किया अभिनंदन
बीकानेर। अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास कॉरपोरेशन के अध्यक्ष पवन गोदारा के बीकानेर पहुंचने पर रविवार को यशपाल गहलोत, डॉ. मिर्जा हैदर बैग, रईस अली इकबाल, राजपाल पूनिया आदि ने गोदारा का माला, साफा और शॉल पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद गोदारा पीबीएम अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और यहां उपचाररत बच्चे की कुशलक्षेम पूछी।

img 20220327 wa02315686526799498207822 बज्जू में रोड़वेज बस सेवा शुरू * गैस रिसाव की घटना पर डॉ कल्ला ने जताया शोक ** गोदारा का बीकानेर में अभिनंदन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News