ताजा खबरे
IMG 20240929 WA0280 सदाबहार फिल्मी गीतों ने समां बांधा Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान, बीकानेर द्वारा  रविवार की शाम स्थानीय टाउन हॉल में “ले चल मेरे जीवन साथी,ले चल मुझे उस दुनिया में ”… गीत एवं संगीत  कार्यक्रम में सदाबहार हिन्दी फिल्मों के नये पुराने सुरीले गीत गूंजे।

कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल ने बताया कि राजधानी दिल्ली से आयी गायक कलाकार ‌ आशा राजपूत द्वारा यहां के स्थानीय कलाकारों के साथ सदाबहार हिन्दी फिल्मों के युगल गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना एवं मां सरस्वती के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

इस अवसर पर दिल्ली से गायिका आशा राजपूत का श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्था के पदाधिकारियों जिसमें अध्यक्ष मेघराज नागल, सुशील यादव, सैय्यद अख्तर अली, कमलकांत सोनी, रवि भल्ला, अयोध्या प्रसाद, प्रेम स्वामी, राधाकृष्णन सोनी, उर्मिला शर्मा आदि द्वारा मंच पर पुष्पगुच्छ भेंट स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकार नारायण बिहाणी, राजेन्द्र बोथरा, मेघराज नागल, कमलकांत सोनी, रामकिशोर यादव, अयोध्या प्रसाद शर्मा, दिपक खत्री,पवन चड्ढा, नंदकिशोर भूंड आदि के द्वारा युगल गीतों में अपनी अपनी स्वर लहरियां बिखेरी। मंच संचालन रवि भल्ला ने किया।  


Share This News