ताजा खबरे
images 5 प्रसिद्ध गायक के.के का लाइव प्रोग्राम में निधन Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट। बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक केके उर्फ कृष्ण कुमार कुंथल का मंगलवार को कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान निधन हो गया । बताया जा रहा है सिंगर KK कोलकाता में एक कार्यक्रम में परफॉर्म कर रहे थे । उसी दौरान मंच पर ही उनकी तबीयत खराब हो गई वे बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े । घटना देर शाम 7 बजे की है । अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। के के की उम्र महज 47 वर्ष थी, उनके निधन की खबर से प्रशंशको में शोक की लहर छा गई।


Share This News