ताजा खबरे
IMG 20240618 175113 प्रसिद्ध गायिका अलका याग्निक को हुई यह बीमारी, कुछ भी नहीं सुनाई दे रहा, रहे सावधान Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। नामचीन गायिका अलका याग्निक अब कुछ भी सुन पा रही। नब्बे के दशक में अपनी सुरीली आवाज से मदहोश कर देने वाली गायिका अलका याग्निक इन दिनों एक रेयर डिजीज से जूझ रही हैं। अलका याग्निक को अचानय हियरिंग लॉस हुआ है। सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी के मुताबित अलका याग्निक फ्लाइट से निकली और अचानक उन्हें सुनाई देना बंद हो गया। डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक के कारण हुआ है  एक बार हियरिंग लॉस होने के बाद इंसान दोबारा सुन सकता है?  

शारदा हॉस्पिटल नोएडा के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर एसएच मित्तल से हमने इस बारे में बात की तो डॉक्टर ने बताया कि इस स्थित में कान के अंदर दिमाग तक जाने वाली नसों को नुकसान पहुंचता है जो साउंड को दिमाग तक पहुंचाती हैं। ऐसी स्थिति में सुनाई देना कम हो जाता और कई बार अचानक से पूरी तरह सुनाई देना बंद हो सकता है। अलका याग्निक को वायरल अटैक के बाद अचानक से सुनाई देना बंद हो गया।

  • बढ़ती उम्र
  • डायबिटीज
  • विटामिन बी12 की कमी
  • विटामिन डी की कमी
  • मेटाबॉलिक समस्याएं 
  • वायरल इंफेक्शन 
  • नसों का डैमेज होना 
  • लंबे समय तक हेडफोन इस्तेमाल करना 
  • लाउड साउंड भी कारण हो सकता 

अलका याग्निक ने इंस्टाग्राम पर शेयर अपने पोस्ट में फैंस से अपील की है कि वो कम से कम हेडफोन का इस्तेमाल करें और तेज म्यूजिक से दूरी बनाकर रखें। ये दोनों कारण भी हियरिंग लॉस की बड़ी वजह हो सकती हैं। अगर आप भी हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं।


Share This News