ताजा खबरे
IMG 20230910 091347 रामदेवरा मेले को लेकर आई खबर, इस तिथि से आगाज Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान सहित अनेक राज्यों से भक्त इन दिनों रामदेवरा की ओर रुख कर रहे है। पश्चिमी राजस्थान का यह महाकुंभ बाबा रामदेव के करोड़ों श्रद्धालु देश विदेश में है। बाबा रामदेवजी के 639वें भादवा मेले के 17 सितंबर को विधिवत शुरू होने से पहले ही रामदेवरा पूरा नगर धर्ममयी हो गया है। मेले से पहले ही प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन कर रहे है।रामदेवरा आने वाली सड़को पर पैदल यात्रियों की रेलमपेल लगी हुई है और सुबह से देर शाम तक समाधि परिसर लाइने लगी हुई रहती हैं तथा श्रद्धालु बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना कर रहे है। यात्रियों की आवक से पूरा रामदेवरा बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज रहा है। इसबार…

17 सितंबर से भादवा शुक्ला दूज को बाबा रामदेव जी के 639वें भादवा मेले का विधिवत आगाज होगा. इस बार अनुमानित 50 से 60 लाख जातरूओं के मेले में भाग लेने की उम्मीद है. मेले को देखते हुए प्रशासन, ग्राम पंचायत और बाबा रामदेव समाधि समिति द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई है। मेले से पूर्व सफाई, सड़क, स्वास्थ्य और सुरक्षा आदि को मजबूत किया जा रहा है. वहीं मेला मैदान में देशभर से व्यापारी भी पहुंच चुके है और मेला मैदान में दुकानें लगानी शुरू कर दी है। बीकानेर, जोधपुर जैसलमेर, पाली सहित अनेक जिलों व गावों में रामदेव जी भजनों की गूंज कानों में रस घोलती है। बीकानेर में अनेक स्थलों पर पूरी रात जागरण चल रहे है। प्रदेश के अनेक जिलों के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि स्थानों से लोग पैदल व अपने संसाधनों से रामदेवरा पहुंचने की तैयारी कर चुके है। सेवादार भी कमी नहीं छोड़ रहे। जगह जगह शिविर लगाकर भक्तों को सुविधा प्रदान की जाएगी।


Share This News