Thar पोस्ट न्यूज श्रीपूनरासर। विजयदशमी के पावन पर्व पर श्रीपूनरासर धाम में भक्ति की अविरल धारा बही, भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया गया एवं रामभक्त श्री पूनरासर हनुमान बाबा का महारुद्राभिषेक, हवन एव महाज्योत एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया। श्रीराम भक्त हनुमान सेवा समिति के बंशीलाल व्यास ने पूनरासर से जानकारी देते हुए बताया कि पण्डित श्री नथमल जी पुरोहित,श्रीधर जी महाराज,पूजारी रतन लाल बोथरा के सानिध्य में दशहरे के अवसर पर पूनरासर धाम में राम भक्त हनुमान का महारूद्राभिषेक एव महाप्रसादी का आयोजन किया गया। श्री पूनरासर बाबें का रुद्राभिषेक के बाद पूनरासर बाबें की महाज्योत रतन लाल जी बोथरा द्वारा की गई। इस अवसर पर श्रीपूनरासर बाबें का विशेष श्रृंगार किया गया,महारुद्राभिषेक कार्यक्रम मे विधायक जेठानंद व्यास, अशोक मोदी, बंशी लाल व्यास, विनोद व्यास, गिरिराज हर्ष, यशपाल मूगिया, हर्षवर्द्धन व्यास, संजय कुमार हर्ष, यशवर्द्धन व्यास सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।