ताजा खबरे
IMG 20230904 WA0292 श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में ऊभछठ पर भक्तों का तांता, महिलाओं ने रखा व्रत, 6 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर लाल सेवग ने बताया कि श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में आज ऊभछठ का त्यौहार मनाया गया, युवतियों तथा महिलाओं ने व्रत रखा तथा मंदिर में सुयोग्यवर तथा अखंड सुहाग की कामना की।नगर विकास न्यास द्वारा मंदिर परिसर को सुंदर रोशनी से सजाया गया।
व्रत करने वाली महिलाएं स्नान करके शाम के बाद मंदिर आनी शुरू हो गई।युवतियों तथा महिलाओं ने मंदिर एवं पार्क में खड़े रहकर तथा झूले झूल कर प्रार्थना की। व्रत रखने वाली महिलाओं ने रात को चंद्रमा के दर्शन करने के बाद व्रत खोला।समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि प्राचीन परंपरा के अनुसार आज ऊभछठ पर रात्रि 7:30 बजे से 10:30 बजे तक पुरुषों को प्रवेश नहीं दिया गया। पुलिस विभाग तथा समिति के श्री रतन तंबोली,अशोक जसमतिया, शिवचंद तिवाड़ी,शिव प्रकाश सोनी, हनुमंत आसोपा, बजरंग लाल व्यास, धीरज जैन तथा अनिल सोनी आदि कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को अंजाम दिया।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्ति संगीत संध्या 6 सितंबर को : समिति के श्रीरतन तंबोली ने बताया कि श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति,नगर निगम,नगर विकास न्यास तथा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी,जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में 6 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मन्दिर परिसर में ,”भक्ति संगीत संध्या”का आयोजन किया जाएगा।


Share This News