ताजा खबरे
IMG 20231010 WA0222 देशनोक : श्रीकरणी माता मंदिर में मेला, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। श्राद्ध पक्ष के उतरते ही नवरात्र शुरू हो जाएंगे इसी नवरात्र में बीकानेर देशनोक के करणी माता मंदिर में भी नवरात्रि के दिनों में मेला भरा जाएगा। इस दौरान राजस्थान ही नहीं अपितु देश-विदेश में रह रहे लोग दर्शन करने देशनोक करणी माता मंदिर आएंगे। श्री करणी मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मिलकर यातायात, रोडवेज, रेलवे, पुलिस व्यवस्था (लेडीज पुलिस मय), कमांडो लगाने की मांग कलेक्टर के आगे रखी। बादल सिंह ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाली इस मेला अवधि में राजस्थान रोडवेज प्रशासन को स्पेशल बस सेवा चलाने व अतिरिक्त बसें लगाने के साथ ही बिजली ,पानी ,चिकित्सा सफाई आदि की उचित व्यवस्था हेतु भी कलेक्टर संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी करें, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो और व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके। आज दिए गए ज्ञापन में सीता दान बारठ, वासुदेव सिंह ,अशोक कुमार, सुरेंद्र सिंह बारठ आसूदान बारठ सहित कई लोग मौजूद रहे।


Share This News