ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20230620 WA0248 भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा निकली Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज । बीकानेर में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा आज मंगलवार को निकली बड़ी धूमधाम से। ओडिशा के जगन्नाथ पुरी की तरह एक नगरी बीकानेर मे भी भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली जाती है आज यहां अणचाबाई अस्पताल के सामने निज मंदिर से रथयात्रा रवाना हुई निज मंदिर से कोटगेट के.ई.एम.रोड़ चौतीना कुआ होते हुए रतन बिहारी पार्क के अंदर रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंची। भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया आज जगन्नाथ जी पर इंद्र देवता भी मेहरबान हुए जैसे ही जगन्नाथ जी रथ मे विराजमान हुए इंद्र देवता ने भगवान जगन्नाथ जी का पानी की बुंदो से स्वागत किया। आज की रथयात्रा मे पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया जिन्होंने बहुत सही तरीके से इस रथयात्रा को सफल बनाया इस रथयात्रा मे बीकानेर के गणमान्य लोग पहुंचे। शिवबाड़ी मठ के महाराज सुरजादास जी अवदेश जी महाराज खमारामजी महाराज, अनिल सोनी झूमर सा हेतराम गौड़ अशोक मोदी सुरेंद्र पटवा वेदव्यास श्री किसन जी मूंदड़ा (मूंदड़ा ट्रस्ट के संस्थापक) पीयूष सिंघवी बजरंग तंवर डीपी पचिसिया अनंतवीर जैन जुगल राठी अविनाश जोशी महेंद्र अग्रवाल राजेंद्र डिडवानिया रमेश अग्रवाल (कालू बड़ी) कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।


Share This News