Thar पोस्ट न्यूज।भैरव दरबार में केशु अर्क से अभिषेक,गुलाब पुष्प से अर्चन हुआ,संतो ने भैरुं बाबा से की मंगल कामना। मंगलवार को होगा, हवन,अर्चन व दीपमाला। पुराने शहर के रमक झमक स्थित भैरव दरबार में दो दिवसीय भैरव अष्टमी महोत्सव के प्रथम दिन सोमवार को भैरवनाथ का केशु अर्क से अभिषेक किया गया।गुलाब पुष्प से अर्चन एवं पंचोपचार पूजन किया गया। भैरव साधक प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि योगी विलासनाथ एवं योगी ओम नाथ जी की उपस्थिति में महोत्सव शुरू हुआ। दोनों संतो ने भैरवनाथ को पुष्पांजलि की एवं मंगल वाणी गा कर प्रार्थना की तथा देर रात तक भैरव स्तुति व भजनों का गायन चला तथा भैरव अस्टोत्तर शतनाम पाठ किया गया। मंगलवार को भैरव हवन,अर्चन व दीप माला होगी तथा भैरव तुम्बड़ी भजनों की पुस्तक निःशुल्क वितरण की जाएगी। मंगलवार को भी संतो का सानिध्य रहेगा।