ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20230527 154542 53 बीकानेर सार समाचार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

सदाचार का पालना करने वाला मनुष्य ही भगवान का अनन्य भक्त कहलाता है : शिवेंद्र स्वरूप जी महाराज
Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। परमार्थ साधक सेवा समिति पारीक चौक बीकानेर के तत्वावधान में चल रही शिव महापुराण कथा के दौरान व्यास पीठासीन ब्रह्मचारी शिवेंद्र स्वरूप जी महाराज ने श्री शिव महापुराण की महिमा को बताते हुए कहा कि वेद में बताई विधि का आचार करते भगवान का नाम लेता है वह ही सदाचार है। सदाचार, वेदाचार तथा विद्या का अनुसरण करने वाला द्विज कहलाता है। जिसमें आचार की परम्परा, सदाचार की परम्परा दिखाई देवें वहीं सनातनी है। जो वेदों का अध्यन करता है व वेदों के बताए मार्ग पर चलता है वहीं सदाचारी है। सदाचार का मतलब है जो सदा सर्वदा हमारे जीवन में विद्यमान रहे उसकी का नाम सदाचार है। इससे पहले सुबह आचार्य सुधांशु पारीक, पं. कन्हैयालाल पारीक के आचार्यत्व में यजमान डॉक्टर के.सी. पुरोहित परिवार द्वारा रुद्राभिषेक व व्यास पूजन किया गया। समाजसेवी जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), वंदेमातरम संस्था के मालचंद जोशी का अभिनंदन किया गया। कथा में महिला मंडल में अनुराधा पारीक, मंजू पारीक, शक्ति पारीक, यशोदा, ललिता, शकुंतला, किरण, सुमन, रेनू, सुमन, मंजू पांडिया, ऊषा, दामोदर जोशी, सुनील जोशी, रूपशंकर पारीक, कैलाश पारीक, तुलसीदास व्यास, मनोज पारीक, मदन मोहन आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने सेवाएं प्रदान की।

19 07 2023Photo बीकानेर सार समाचार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा व शिव शक्ति परिवार सूरत-बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में शिव शक्ति सदन में अमर शहीद मंगल पाण्डे की 195 वीं जयन्ती मनाई गई

शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण (पुजारी सेवक) समाज और मंगल पांडे स्मारक समिति की तरफ से आज आजादी आंदोलन के प्रथम नायक अमर शहीद मंगल पांडे की 195 वी जयंती पर रानी बाजार पुल के पास मंगल पांडे सर्किल पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

स्मारक समिति की सदस्य और वरिष्ठ समाजसेवी कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा जो व्यक्ति अपने वतन के लिए जीता है जिसके लिए उसकी देश की धार्मिक और एकता की भावना का मान सर्वोच्च होता है वो वतन की हिफाजत के लिए अपने तन की परवाह भी नही करता ऐसे ही वीर पुरुष थे अमर शहीद मंगल पांडे

स्मारक समिति के शंकर सेवग ने पुष्पांजलि करते हुए कहा की वतन से प्रेम करने वाले इंसान बेहतरीन होते है लेकिन वतन पर अपनी जान देकर फिदा होने वाले फरिस्ते ही होते है ऐसे ही फरिस्ते है आज़ादी के प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी अमर शहीद मंगल पांडे

वरिष्ठ समाजसेवी आर के शर्मा ने कहा की अपने देश और धर्म की रक्षा की खातिर बिना संसाधनों के अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेना बगावत करना ये मंगल पांडे जैसे वीर योद्धा ही कर सकते थे

वरिष्ठ समाजसेवी श्री सत्यदेव शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति इस देश की आन बान शान और धार्मिक सदभावना को बरकरार रखने हेतु ताकतवर ब्रिटिश हुकूमत से बगावत कर सम्पूर्ण भारत वर्ष में आज़ादी के आंदोलन की चिंगारी फूंक जाता है ऐसे अमर शहीद मंगल पांडे की जीवनी और उनके कार्यो को आमजन तक खासतौर से आज की नई पीढ़ी तक पहुंचना आवश्यक है
वरिष्ठ समाज सेवी श्री पुरषोत्तम सेवक ने कहा कि मंगल पांडे ना सिर्फ स्वतंत्रता सेनानी थे वरन वे ऐसे महापुरुष हुए जिन्होंने पूरे देश मे आज़ादी की अलख जगा दी क्योकि आजादी के लिए लड़ना मंगल पांडे ने ही सिखाया

वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत भोजक ने कहा की आज उनकी जयंती पर हम सबको ये प्रतिज्ञा लेनी चाइये ही हम सब अपने अपने परिवारों में आज़ादी के आंदोलन के वीरो की गाथाये अपने बच्चो को सुनाए ताकि वे आज़ादी का महत्व जान सके संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने संचालन करते हुए अमर शहीद मंगल पाण्डे के व्यक्तिव और कृतित्व प्रकाश डाला। आभार शिवरतन सेवग ने जताया राजेंद्र शर्मा का शाल माला श्रीफल और मोमेंटो भेट कर अभिनंदन किया गया

इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, राजेंद्र शर्मा, ऋषिराज शर्मा,जय कुमार शर्मा, खुश भोजक, पुलकित, नताशा वत्सस नरेंद्र, दिनेश, जैनेन्द्र, सहित समाज के गणमान्य जन मौजूद थे

IMG 20230719 WA0159 बीकानेर सार समाचार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

मंगल पाण्डे के चित्र के आगे श्रीमती सीमा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन किया।
पाण्डे की जीवनी का वाचन सुर्य प्रकाश जी ने किया व ओजस्वी गीत प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी बजरंग लाल सेवग ‘ मास्टर जी’ , दुर्गादत्त भोजक, सूर्य प्रकाश शर्मा , महेश भोजक, पुरूषोत्तम लाल सेवक, आर. के. शर्मा बलदेव प्रसाद शर्मा, मनोज शर्मा ‘ मनसा’ मनोज शर्मा ‘रामजी घनश्याम शर्मा, गुलाब भोजक, सीमा भोजक, सुधा भोजक मानवी भोजक आदि ने पाण्डे की जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन महासचिव संजय शर्मा ने किया ।

अली राजा अब प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में

राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस की नव नियुक्त कार्यकारिणी में बीकानेर के अली राजा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया ।
अली राजा की नियुक्ति यूथ कांग्रेस के चेयरमैन राहुल खान की अनुशंसा पर की गई है ।
उनकी नियुक्ति पर बीकानेर में उनके साथियों ने अली राजा को बधाई दी ।

IMG 20230719 WA0249 बीकानेर सार समाचार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News