ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
945739 sunny क्या तारा फिर से बीकानेर आएगा? Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान। हिंदी सिनेमा में इतिहास रचने वाली साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की यादें आज भी लोगों के जेहन में है। इस फ़िल्म का एक बड़ा हिस्सा बीकानेर में शूट किया गया था। कोलायत के दरबारी रेलवे ट्रेक पर ऐतिहासिक दृश्यों का फिल्मांकन हुआ। मेरे पत्रकारिता करियर के शुरुआती वर्षों में यह पहली फ़िल्म थी जिसकी शूटिंग कवरेज का अवसर मिला। आज भी मुझे याद है किस तरह पुराने इंजन, जीपों, हेलीकाप्टर विस्फोटकों आदि का इस्तेमाल हुआ था। इंजन पुराना था तो इसके अनुसार ही रेल के डिब्बों को विंटेज लुक दिया गया था। अमरीशपुरी, सनी देओल, अमीषा सहित अन्य कलाकारों पर दृश्य शूट हुआ। अब गदर2 की घोषणा फ़िल्म निर्देशक अनिल शर्मा कर चुके है। हालांकि शूटिंग लोकेशन अभी तय नही है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि बीकानेर और अमृतसर में कुछ दृश्य फिल्माए जाये। इस फिल्म में एक तरफ भारत और पाकिस्तान का बंटवारा दिखाया गया था, तो साथ ही सकीना और तारा की खूबसूरत लव स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में सकीना के किरदार में अभिनेत्री अमीषा पटेल और तारा के किरदार में सनी देओल नजर आए थे. दोनों की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। फ़िल्म के साथ बीकानेर का यह दरबारी ट्रेक भी हिट हुआ। यहां सलमान खान की वीर, सनी तब्बू की जाल द ट्रैप सहित अन्य फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। बता दें कि बीकानेर में हिंदी सिनेमा की ब्लॉक बस्टर फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है इन फिल्मों में सेहरा, लैला मजनूँ, बॉर्डर, मेरा साया, एकलव्य, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, पापी पेट का सवाल, बैंड बाजा बारात, क्षत्रिय, अनामिका, सौतन, सोल्जर, गैंगेस्टर, धुंध, टेल मी ओ खुदा, द्रोण लीला के अलावा बादशाहो आदि फिल्में शामिल है। एक दर्ज़न से अधिक टीवी सीरियल की शूटिंग हो चुकी है। सदी के महानायक आमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, सुनील दत्त, संजय दत्त, राजेश खन्ना , गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी सहित अनेक अभिनेता यहां शूटिंग के लिए आ चुके हैं और इनसे जुड़े अनेक किस्से भी हुए।


Share This News