Tp news बीकानेर, जयपुर में जगतपुरा स्थित ओसिस शूटिंग रेंज पर राष्ट्रीय राइफल द्वारा आयोजित 40वी नार्थ जोन निशानेबाजी प्रतियोगिता में बीकानेर के निशानेबाज पंकज कुमार जाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के पुरुष वर्ग में 379 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता है।
मार्क्समेन राइफल क्लब के कोच योगेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में 3 हज़ार से ज्यादा निशानेबाज खिलाड़ियों ने भाग लिया। बीकानेर से भुवनेश चौधरी, गौतम भारद्वाज ने क्रमश 372, और 364 का स्कोर अर्जित किया। उन्होंने बताया की मार्क्समेन राइफल क्लब के इन तीनो खिलाड़ियों ने नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए योग्यता प्राप्त कर ली है।
इस अवसर पर मार्क्समेन राइफल क्लब के अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी है।