Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। मां करणी के जन्मोत्सव पर गुरुवार को नवरात्र की सप्तमी पर शोभायात्रा निकाली गई। देशनोक में माँ के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा। बीकानेर से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। बीकानेर के वेटरनरी स्थित विजय भवन माताजी मंदिर से निकली शोभायात्रा दीनदयाल सर्किल, गर्वमेन्ट प्रेस रोड, जूनागढ़ पहुंची। यहां मां तेमड़ा राय की आरती कर पालकी सूरसागर रोड से कीर्ति स्तंभ होते हुए गाजे-बाजे व जयकारों के साथ पुन:मन्दिर पहुंची।
यात्रा मार्ग में जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्पवर्षा, गुलाबजल व गुलाल से स्वागत किया गया। शोभायात्रा में श्रद्धालु करणी माता के भजन गाते चल रहे थे। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर प्रन्यास से जुड़े मोहन महाराज व नीरज पांडे ने बताया कि पहली बार निकाली गई इस शोभायात्रा में झांकी के ऊपर चील रूप मां करणी का स्वरूप ‘सांवली के दर्शन से करणी भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। शोभायात्रा में सांवली के दर्शन अति शुभ माने जाते है। उन्हो ंने बताया कि 11 व 12 अक्टुबर को कन्या पूजन के साथ नवरात्र आयोजन की पूर्णाहुति होगी।