Thar पोस्ट न्यूज मुम्बई। भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। उन्होंने 62 साल की उम्र में आज सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली।। राकेश मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थे, जब उनके निधन की जानकारी सामने आई। वह 2-3 हफ्ते पहले ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए थे। शेयर बाजार के बड़े इंवेस्टर माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास हजारों करोड़ की संपत्ति थी और उन्होंने हाल ही में एयरलाइन सेक्टर में भी प्रवेश किया था। उन्होंने नई एयरलाइन कंपनी आकासा एयर में भी बड़ा इन्वेस्टमेंट किया था और इस कंपनी ने 7 अगस्त से अपना ऑपरेशन भी शुरू कर दिया था।