Thar पोस्ट, बीकानेर।
श्री जुबली नागरी भण्डार ट्रस्ट एवं फन वर्ल्ड वाटर पार्क नाल के संयुक्त तत्वावधान में गत वर्षों की भांति इस बार भी 20 अक्टूबर 2021 वार बुधवार शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर की ऐतिहासिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था नागरी भण्डार की ऐतिहासिक छत पर शरद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है |
शरद महोत्सव-2021 के आयोजन बाबत नगर के तीन पीढ़ियों एवं तीन भाषाओं के यथा हिंदी, राजस्थानी एवं उर्दू के कवि, शाइरों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है |