ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
IMG 20241023 101608 141 कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री आग से झुलसी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज उदयपुर। दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के गणगौर की पूजा करते समय आग में झुलस गई। उन्हें अहमदाबाद रेफर कर दिया गया है। इससे पहले परिजान उन्हें उदयपुर के निजी अस्पतान लेकर पहुंचे थे।

गिरिजा व्यास की बहू हितांशी शर्मा का कहना है कि गणगौर की पूजा करने के बाद नीचे जल रहे दीपक से चुन्नी ने आग पकड़ ली। सभी लोग अपने-अपने कामों में लग गए थे। इसके बाद तुरंत और मेरे पति और घर में काम करने वाला बसंत उन्हें अस्पताल लेकर गए।

img 20250331 1904478100922160094022924 कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री आग से झुलसी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Dr Girija vyas

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के भाई गोपाल शर्मा ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के दौरान वे फार्म हाउस पर थे। उनकी बहन डॉ. गिरिजा व्यास झुलस गईं हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ‘पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास जी के आग से झुलसकर घायल होने का समाचार चिंताजनक है। मैं ईश्वर से उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’


Share This News