Thar पोस्ट, न्यूज। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के अंतर्गत वरिष्ठ यात्रियों को तीर्थ यात्रा कराने हेतु बीकानेर से द्वारकापुरी-सोमनाथ हेतु ट्रेन दिनांक 13 जुलाई को बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन में बीकानेर रेल्वे स्टेशन से बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, श्री गंगानगर, नागौर और सीकर जिले के कुल 400 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराई जायेगी। बीकानेर जिले के 76, चूरू जिले के 45 हनुमानगढ जिले के 50 श्री गंगानगर जिले के 70, नागौर जिले के 79 और सीकर जिले के 80 यात्रियों को इस ट्रेन से द्वारकापुरी-सोमनाथ की यात्रा हेतु रवाना किया जायेगा । बीकानेर रेल्वे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के बाहर यात्रियों को टिकिट वितरण हेतु जिले वाईज व्यवस्था की जायेगी। इन यात्रियों की सहायता हेतु ट्रेन प्रभारी चिकित्सा दल मय आवश्यक दवाइयां एवं उपकरण तथा प्रत्येक कोच में 02 अनुरक्षक (कुल 22 अनुरक्षक) की ड्यूटी लगाई गई है।
सभी यात्रियों को बीकानेर रेल्वे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर सुबह 7 बजे बुलाया गया है। इन यात्रियों को अपने जिले वाईज कोच पर रिर्पोटिंग करनी होगी जहा देवस्थान विभाग के कर्मचारियों द्वारा इनके फार्म चेक किये जायेगे। फार्म चेक करने के उपरान्त यात्रियों को टिकिट दिया जायेगा। वरिष्ठ नागरिकों को कुछ असुविधा न हो इसके लिए प्रिंटर व फोटोकॉपी की व्यवस्था रिर्पोटिंग स्थल पर की जायेगी।