ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20230325 175500 2 वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की रवानगी आज Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के अंतर्गत वरिष्ठ यात्रियों को तीर्थ यात्रा कराने हेतु बीकानेर से द्वारकापुरी-सोमनाथ हेतु ट्रेन दिनांक 13 जुलाई को बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन में बीकानेर रेल्वे स्टेशन से बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, श्री गंगानगर, नागौर और सीकर जिले के कुल 400 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराई जायेगी। बीकानेर जिले के 76, चूरू जिले के 45 हनुमानगढ जिले के 50 श्री गंगानगर जिले के 70, नागौर जिले के 79 और सीकर जिले के 80 यात्रियों को इस ट्रेन से द्वारकापुरी-सोमनाथ की यात्रा हेतु रवाना किया जायेगा । बीकानेर रेल्वे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के बाहर यात्रियों को टिकिट वितरण हेतु जिले वाईज व्यवस्था की जायेगी। इन यात्रियों की सहायता हेतु ट्रेन प्रभारी चिकित्सा दल मय आवश्यक दवाइयां एवं उपकरण तथा प्रत्येक कोच में 02 अनुरक्षक (कुल 22 अनुरक्षक) की ड्यूटी लगाई गई है।

सभी यात्रियों को बीकानेर रेल्वे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर सुबह 7 बजे बुलाया गया है। इन यात्रियों को अपने जिले वाईज कोच पर रिर्पोटिंग करनी होगी जहा देवस्थान विभाग के कर्मचारियों द्वारा इनके फार्म चेक किये जायेगे। फार्म चेक करने के उपरान्त यात्रियों को टिकिट दिया जायेगा। वरिष्ठ नागरिकों को कुछ असुविधा न हो इसके लिए प्रिंटर व फोटोकॉपी की व्यवस्था रिर्पोटिंग स्थल पर की जायेगी।


Share This News