Tp न्यूज। बीकानेर की इस युवती ने एक वृद्धा का सहयोग कर उसे राहत पहुंचाई है। विप्र फाउंडेशन महिला मोर्चा संतोष पारीक ने एक साल से अटकी पेंशन 12000/- राशि दिलाकर वृद्ध महिला को न्याय दिलाया। मोर्चा अध्यक्ष संतोष पारीक द्वारा शहर के दिव्यांग, वृद्धों एवं मंदबुद्धि पेंशनधारकों को पेंशन राशि जारी करवाने हेतु लगातार प्रयासरत है। पारीक ने बताया कि बीकानेर की एक वृद्ध महिला की पेंशन पिछले कई एक वर्ष अथवा माह से अटकी हुई थी और वे केवल इसी पेंशन पर आधारित थे। इसी के तहत कोरोना आपदा के समय अध्यक्ष संतोष पारीक ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी सहित बीकानेर एसडीएम कार्यलय में व्यक्तिगत मुलाकात कर पेंशन खाता धारक को पैंशन दिलवाई है, जिस पर उसके परिवार ने विफा महिला मोर्चा का आभार जताया गया। पारीक ने बताया कि मुरलीधर व्यास नगर निवासी श्रीमती सुशीला पुरोहित जो कि वृद्धाअवस्था पेंशन खाता धारक है, उसकी पेंशन पिछले एक वर्ष से नहीं मिल रही थी उनको एक साल से अटके रु.12000/- दिलवाकर आगामी पेंशन जारी रखवाने के लिए आदेश करवाएं ।
जिलाध्यक्ष संतोष पारीक ने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा एक ओर पेंशन राशि के माध्यम से सहायता दिए जाने के दावे किए जाते है। वहीं दूसरी ओर जिले के बुजुर्गो को पेंशन राशि के लिए भटकना पड़ रहा है। यहां या तो पेंशन नहीं मिलता या फिर योग्य वृद्धों काे अधिकारी घुमाते कई माह तक घुमाते रहते हैं इसी पीड़ा को समझते हुए हमारी टीम ऐसे मुद्दों पर चिंतित है और प्रयाशरत है !!