ताजा खबरे
हेडलाइंस न्यूज : देश विदेश पर एक नज़रराजस्थान में धूलभरी हवाएं चलेगीजिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च12 पुलिस अधिकारी निलंबित, राजस्थान में कार्रवाई, यह है मामलामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी देने के मामले में 4 पुलिसकर्मी निलम्बितबीकानेर में होगा ब्रह्मनाद: संस्कार और सनातन संस्कृति से जोड़ने के लिए 29 मार्च को महा महोत्सवजयचंद लाल डागा बने अध्यक्ष, कार्यकारिणी में ये बने अन्य पदाधिकारी13.20 लाख का जुर्माना : बादाम, पिस्ता, दही के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्ड, सरसों का तेल मिला मिसब्रांड,बीकानेर कोर्ट परिसर में पुलिस व वकीलों में तनातनीभूकंप से तबाही, म्यांमार, थाई, बैंकॉक में सर्वाधिक असर
IMG 20241114 WA0215 राजस्थान सीनियर तीरंदाजी टीम की चयन ट्रायल बीकानेर में आयोजित Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। राजस्थान तीरंदाजी संघ द्वारा राजस्थान सीनियर टीम की सलेक्शन ट्रायल 23 और 24 नवंबर को बीकानेर में आयोजित की जाएगी। राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इस ट्रायल में राज्य के प्रमुख रिकर्व, कंपाउंड, और इंडियन राउंड के महिला और पुरुष तीरंदाज भाग लेंगे। इस आयोजन में तीनों श्रेणियों में कुल 195 तीरंदाज अपनी योग्यता का प्रदर्शन करेंगे।

राजसथान तीरंदाजी सलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि इस ट्रायल में चयनित खिलाड़ी 15 दिसंबर से झारखंड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बीकानेर में आयोजित इस ट्रायल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रजत चौहान, श्याम सुंदर स्वामी, जगदीश चौधरी सहित कई अन्य अनुभवी तीरंदाज शामिल होंगे। सलेक्शन ट्रायल का आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मार्ग मिलेगा


Share This News