Tp न्यूज। कोरोना और मारक हो रहा है आज शनिवार को पीबीएम में कोरोना से दूसरी मौत हो गई। नत्थूसर गेट बाहर निवासी व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। उन्हें शुक्रवार रात को भर्ती करवाया गया था सुबह दम तोड़ दिया। बीकानेर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 85 हो गई है। दोपहर में चूरू निवासी 30 वर्षीय मनोज की कोरोना से मौत हो गई है। पीबीएम में अस्पताल में कुल 97 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। इसमें नागौर के सात,गंगानगर के तीन,चूरू के तीन तथा एक अजमेर के मरीज शामिल है। वहीं बीकानेर जिले में 85 जने कोरोना की जंग हार चुके है।