Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में ही.सौ. रामपुरिया विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ टैलेंट एण्ड एयर शो। हेलिकॉप्टर उड़ते देख रोमांचित हुए बच्चे। ज्ञान और विज्ञान से जुड़ी रोचक जानकारी बच्चों के विकास में भागीदार- धुरेन्द्र सिंह।
पहली बार हेलिकॉप्टर का मॉडल इतने नजदीक से देखने का अवसर विद्यालय के बच्चों को ही नहीं, बहुत से अभिभावकों को पहली बार मिला। अवसर था ‘सर्वांगीण विकास में अग्रणी’ हीरालाल सौभागमल रामपुरिया विद्यानिकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में विद्यानिकेतन टैलेंट एण्ड एयर शो के भव्य आयोजन का, जहां उपस्थित जन समूह के सामने हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी और बच्चों में रोमांच भर दिया।
विद्यालय प्राचार्या अनुराधा जैन ने बताया कि विद्यालय की ओर से आयोजित किए गए टैलेंट एण्ड एयर शो का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर के प्रधानाचार्य डॉ धुरेन्द्र सिंह ने विशिष्ट अतिथि विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के अध्यक्ष कमलकांत स्वामी,पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, हीरालाल सौभागमल रामपुरिया विद्यानिकेतन प्रबंधकारिणी अध्यक्ष अभय कुमार रामपुरिया, अणुव्रत समिति बीकानेर के अध्यक्ष झंवरलाल गोलछा, गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के रामकिशोर तिवाड़ी सहित मातृशक्ति की उपस्थिति में रिबन काटकर किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि धुरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के ज्ञान और विज्ञान विषयों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। ऐसे आयोजन बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को आगे लाने का काम करती है
प्रधानाचार्य जैन ने बताया कि आरंभ में अतिथियों के आगमन पर विद्यालय की नन्ही बालिकाओं ने केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश का गान कर पुष्पवर्षा के साथ उनका स्वागत किया। नन्ही-नन्ही बालिकाओं ने कालबेलिया सहित घूमर और थाल पर नृत्य की प्रस्तुति देकर आगंतुको का आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त किया। वहीं विशाल खेल मैदान में एयर शो का आयोजन रखा गया। जिसमें एसटीइएम एज्यूकेटर एवं ऐरो मॉडेलर गणेश सियाग और उनकी टीम ने हैलिकॉप्टर, हवाई जहाज के विभिन्न मॉडल प्रदर्शित कर उनकी कार्यप्रणाली से विद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं आगंतुकों को अवगत कराया।
साथ ही एयर शो के दौरान हैलिकॉप्टर को उड़ान भरते हुए दिखाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगाई गई। जिनमें राष्ट्रभाषा सप्ताह के तहत भाषा ज्ञान , रामपुरिया गांव में पुरानी सामाजिक सभ्यता को दिखाया गया।
महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर, बीकाणा एवं गंगाणा वीरा केन्द्र द्वारा ‘कपड़े की थैली मेरी सहेली’ अभियान अंतर्गत लगाए गए सेल्फी पॉइंट,,मेरिकल लर्निंग तेज दिमाग संस्था, नव वैदिक ग्राम की प्रदर्शनी , रामपुरिया महाविद्यालय के आरंभ से लेकर अब तक के इतिहास की फोटो प्रदर्शनी, विद्यालय का सेल्फी पॉइंट, प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यालय की विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों सहित अणुव्रत समिति की ओर से संचालित अणुव्रत वाटिका का अवलोकन अतिथियों द्वारा कर उपयोगिता पर प्रशंषा की गई। साथ ही प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर शिक्षकगणों की मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंषा की। विद्यालय के पूर्व छात्र अनिल सेठिया, प्रतीक आचार्य सहित अन्य छात्रों ने विद्यानिकेतन हिस्ट्री गैलरी में फोटोज देख अपनी स्मृतियां ताजा की।
कार्यक्रम में , संदीप जैन, जेठमल नाहटा, महावीर इंटरनेशनल के वीर टोडरमल चौपड़ा, वीरा भारती गहलोत, वीरा अंशु मलिक, वीरा मनीषा डागा, वीरा मिथिला भूरा, वीरा रक्षा बोथरा, वीरा सरिता नाहटा, वीरा सरिता आंचलिया ज्योतिप्रकाश रंगा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर आयोजन की सराहना की। अणुव्रत समिति बीकानेर के अध्यक्ष झंवरलाल गोलछा ने आगंतुको का आभार ज्ञापित किया।